Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मन’ धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया. 89 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस दोनों गहरे सदमे में हैं. उनके अंतिम दिनों में अस्पताल में भर्ती होने की खबरें और घर के बाहर एंबुलेंस का वीडियो फैंस के लिए चिंता बढ़ा रही थी. हालांकि अब धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद पत्नी और बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरें भी शेयर की.
मेरे लिए वह सब कुछ थे…
हेमा मालिनी भावुक होकर लिखा कि धरम जी, मेरे लिए वह सब कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के लाडले पिता, मेरे दोस्त, मार्गदर्शक और हर मुश्किल समय में मेरे सबसे करीबी साथी. अच्छे-बुरे समय में हमेशा मेरे साथ रहे. उनका सहज और मिलनसार स्वभाव हमारे पूरे परिवार को बहुत पसंद था. सिनेमा की दुनिया में उनका टैलेंट और सभी के लिए अपनापन उन्हें खास बनाता था. उनके काम और पहचान को हमेशा याद रखा जाएगा. मेरे लिए उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है और यह खालीपन जीवनभर महसूस होगा. सालों साथ बिताने के बाद मेरे पास उनके साथ बिताए हुए कई खास पल और यादें हैं, जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगी.
मुंबई में रखा गया प्रेयर मीट
बता दें, धर्मेंद्र को इस महीने के शुरू में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. इस बीच उनके बेटे सनी और बॉबी देओल, बेटी एशा देओल और हेमा मालिनी अक्सर अस्पताल जाते रहे. लेकिन अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. धर्मेंद्र के सम्मान में उनके परिवार ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में ‘प्रेयर मीट’ आयोजित किया और इसे उन्होंने ‘Celebration of Life’ नाम दिया है. इस प्रेयर मीट में उनके करीबी दोस्त, परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: पलाश मुच्छल संग वायरल चैट्स पर मैरी डी’कोस्टा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनसे कभी नहीं मिली
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बहस के बाद हाथापाई पर उतर आईं अशनूर और तान्या, टास्क के बीच हुई जोरदार झड़प, वीडियो वायरल

