Smriti-Palash Wedding: पलाश मुच्छल संग वायरल चैट्स पर मैरी डी'कोस्टा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनसे कभी नहीं मिली

Smriti-Palash Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद मैरी डी’कोस्टा का नाम खूब सुर्खियों में रहा. कई अफवाहों के बाद अब मैरी डी’कोस्टा ने इन सभी विवादों पर चुप्पी तोड़ी है और यह साफ किया है कि वह पलाश से कभी नहीं मिली है.
Smriti-Palash Wedding: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थी. इसी बीच एक और नाम मैरी डी’कोस्टा खूब सुर्खियों में रहा. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि मैरी इस विवाद और शादी के टलने की वजह हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और Reddit पर अचानक कुछ चैट्स वायरल होने लगी, जिनमें पलाश और मैरी के बीच की बातचीत दिखाई गई थी. इस स्क्रीनशॉट में पलाश और मैरी के बीच फ्लर्टिंग वाली बात हुई थी. ये स्क्रीनशॉट Reddit पर मैरी के अकाउंट से शेयर हुए थे, लेकिन कुछ ही समय बाद वह अकाउंट और इमेज डिलीट कर दी गई.


मैरी डी’कोस्टा ने दी सफाई
अब मैरी ने खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई दी है और कई बड़ी बातें स्पष्ट की हैं. उन्होंने एक लंबा नोट शेयर करते हुए कहा कि वह कभी भी पलाश मुच्छल से नहीं मिली. उनकी चैटिंग सिर्फ एक महीने तक चली और लोग जिस तरह बातें फैला रहे हैं, वह गलत और मिसलीडिंग है. मैरी ने लिखा, ‘हमारे बीच चैट 29 अप्रैल से 30 मई 2025 तक हुई थी. मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि मैं उनसे कभी मिली नहीं और किसी भी तरह उनसे जुड़ी नहीं रही. लोग पूछ रहे हैं कि मैं अब क्यों बोल रही हूं, लेकिन सच ये है कि मैंने जुलाई में ही यह एक्सपोज किया था, बस तब लोग उन्हें उतना पहचानते नहीं थे.’


मुझे धोखा नहीं मिला…
मैरी ने गलतफहमी को दूर करते हुए कहा, ‘मैं वह कोरियोग्राफर नहीं हूं और न ही वह लड़की हूं, जिसके साथ धोखा देने की बात कही जा रही है. लोग बातें मिला रहे हैं, इसलिए मैंने यह स्पष्ट करना जरूरी समझा.’ इसके बाद मैरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और पिक्चर्स को डिलीट कर दिया और कहा कि वो अब प्राइवेसी में रहना चाहती है क्योंकि मैं इतना हेट नहीं सह सकती. जिन्होंने मेरा अब तक सपोर्ट किया है उन सब का धन्यवाद. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की ओर से अब तक शादी टलने की वजह पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसी चुप्पी की वजह से अफवाहें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बहस के बाद हाथापाई पर उतर आईं अशनूर और तान्या, टास्क के बीच हुई जोरदार झड़प, वीडियो वायरल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




