Happy Birthday Salman Khan: सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दबंग खान अपने आप में ही एक ब्रांड है और उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है. सलमान के नाम कई हिट मूवीज है और वो लोगों की मदद भी खूब करते है. लेकिन क्या आप जानते है कि एक बार दिल्ली की एक लड़की ने उन्हें पब्लिकली थप्पड़ मार दिया था.
सलमान खान का नाम कई विवादों के साथ जुड़ा है. एक ये भी किस्सा है जब उन्हें एक लड़की ने थप्पड़ मार दिया था. दरअसल, ये बात 2009 की है. बैंगलोर मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सलमान खान ने एक 5 स्टार होटल में निजी पार्टी रखा था. इस पार्टी में एक अमीर बिल्डर की बेटी घुसी चली आई और फिर एक्टर को थप्पड़ मार दिया.
उस लड़की ने वहां मौजूद एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और सलमान के भाई सोहेल खान, शिबानी कश्यप, विजेंदर सिंह अन्य मेहमानों को गालियां भी दी. हालांकि दबंग स्टार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देने के बजाय खुद को शांत रखा. उन्होंने सुरक्षा गार्ड्स से उस लड़की को बाहर का रास्ता दिखाने को कहा.
रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, गाली-गलौज करने वाली वो लड़की ने अपने मेल फ्रेंड के साथ जबरदस्ती पार्टी स्थल में घुसने की कोशिश की. इस दौरान वो पूरी तरह से नशे में थी और कंट्रोल से बाहर थी. सोहेल खान ने सुरक्षा गार्डों से मोनिका को अंदर न जाने देने के लिए कहा. इस बीच, सलमान ने हंगामा सुना और वहां आ गए. वह बदतमीजी कर रही थी और सुष्मिता सेन को गाली देने लगी. जब सलमान ने बहुत विनम्रता से लड़की को जाने के लिए कहा, तो उसने अचानक एक्टर को थप्पड़ मार दिया.
गौरतलब है कि बीते दिन खबर आई थी कि सलमान खान को उनके पनवेल वाले फार्म हाउस पर एक सांप ने काट लिया था. हालांकि वो सांप बिना जहरवाला था, तो भाईजान पर उतना असर नहीं हुआ. सांप काटने के बाद एक्टर अस्पताल में एडमिट हो गए थे. जिसके बाद वो इलाज कराके अपने फार्म हाउस वापस आ गए थे.