13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Salman Khan को सांप ने काटा, पनवेल फॉर्म हाउस पर एक्टर के साथ हुआ ये बड़ा हादसा

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

Snake Bites Salman Khan: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. सलमान को एक सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हालांकि इलाज के बाद वो अपने घर वापस आ गए है और उनकी हालत ठीक है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीती रात सलमान खान को उनके पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर एक सांप ने काट लिया था. ये सांप बिना जहरवाला था, इसलिए एक्टर पर कुछ खास असर नहीं हुआ था. सांप के काटने के बाद एक्टर को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद आद वो सुबह 9 बजे अपने घर वापस आए.

बताया जा रहा है कि सलमान खान शनिवार को क्रिसमस मनाने अपने पनवेल फॉर्म हाउस पर गए थे और ये घटना उनके साथ वहीं पर हुआ. पनवेल फार्म हाउस में खूब सारे पेड़ और ये जंगल से घिरा हुआ है. ऐसे में वहां पर सांप, बिच्छू अक्सर दिखते है. वहीं, सलमान खान का कल यानी 27 दिसंबर को 56वां जन्मदिन हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एक्टर इस बार अपना बर्थडे जोर- शोर से नहीं मनाने वाले है.

Also Read: 83 Box Office Collection Day 2: रणवीर सिंह की फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का नहीं मिला फायदा, इतना हुआ कलेक्शन

वहीं, कुछ दिन पहले ही दबंग खान ने अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की थी. तसवीर में वो वर्कआउट करते दिखे थे. इसके कैप्शन में भाईजान ने लिखा था, “ये बीइंग ह्यूमन टोपी अच्छी है ना. इस फोटो में सलमान ने टोपी के नीचे अपनी चेहरा छुपा रखा था. फोटो में उनका सिक्स पैक एब्स साफ दिख रहा था.

सलमान खान इन दिनों बिग बॉस को होस्ट कर रहे है. फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले ही उनकी मूवी अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा नजर आए थे, जो उनके बहनोई है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी. एक्टर की आने वाली फिल्म में टाइगर 3 है, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel