Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 की रोमांटिक पीरियड ड्रामा गदर: एक प्रेम कथा ब्लॉकबस्टर रही थी. दिसंबर 2021 में निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म के दूसरे पार्ट गदर 2 पर काम करना शुरू कर दिया था. दर्शक काफी लंबे समय से इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार कर रहे है. सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले फिल्म के सेट से तसवीरें सामने आई थी. अब एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
गदर 2 के सेट से वायरल हुआ ये वीडियो
निर्देशक अनिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, शूट अच्छा हो तो खुशियां खिलखिलाती है. गदर 2 के लिए बहुत बड़ा प्रचार करने के लिए सभी को धन्यवाद. जल्द अनाउंस करेंगे रिलीज डेट गदर 2 का. वीडियो में फिल्म के क्रू के लोग दिख रहे है. बड़े-बड़े कैमरे भी नजर आ रहे है. इसके बैकग्राउंड में उन्होंने गदर का उड़ जा काले कौवे सॉन्ग लगाया है.
गुलजार खान के साथ दिखे तारा सिंह
वहीं, बॉलीवुड टशन नाम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इसमें सनी देओल अपने तारा सिंह वाले लुक में दिख रहे है. साथ ही उनके कुछ लोग नदर आ रहे है, जो अलग ही अंदाज में नजर आ रहे है. उस फोटो में एक्टर के साथ मुश्ताक खान भी है. बता दें कि गदर में मुश्ताक ने तारा सिंह के दोस्त गुलजार खान का रोल निभाया था. गुलजार, तारा सिंह को पाकिस्तान से भारत भेजने में मदद करता है.
आर्मी के जवानों संग दिखे थे सनी
कुछ दिन पहले सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्मी के जवानों संग फोटो पोस्ट किया था. आर्मी डे पर फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा था, मेरे नायकों को प्यार. तसवीर में वो अपने गदर के तारा सिंह वाले लुक में दिखे थे. तसवीरों में वो ब्लैक कुर्ता और पायजामा पहने हुए है. साथ ही उन्होंने पगड़ी पहना हुआ था. एक्टर जवानों के साथ जमीन पर बैठकर पोज देते दिखे थे. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.