Must Watch these Bollywood Films on Fathers Day 2020 : बॉलीवुड में पिता-बेटे और पिता- बेटी के रिश्ते पर कई फिल्में बन चुकी हैं. इन फिल्मों में कभी पिता को एक सख्त किरदार के रूप में दिखाया गया है. तो कभी ऐसे पिता के रोल में दिखाया गया है जो अपने बच्चों के सपने पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है. लेकिन इन फिल्मों में पिता का बेशुमार प्यार और उनका स्नेह जरूर देखने को मिलता है. तो आज इस फादर्स डे पर आपको बताते है ऐसे फिल्मों के बारे में जो आपको अपने पापा के साथ बैठकर देखनी चाहिए…
अंग्रेजी मीडियम
होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में बाप-बेटी के बीच की इमोशनल कहानी दिखाई देती है. राधिका मदान इरफान की बेटी की भूमिका में है, जो पढ़ाई के लिए लंदन जाना चाहती है. पिता बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए किस तरह संघर्ष करता है, यही फिल्म में दिखाया गया है. निर्देशक ने बाप बेटी के रिश्ते को बड़ी ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा है.
पीकू
बूढ़े पिता के संघर्ष की कहानी कहती साल 2015 में आई शुजीत सरकार की फिल्म ‘पीकू’ ने बहुत कमाई की थी. फिल्म का विषय था बाप-बेटी का सम्बन्ध, फिल्म में अमिताभ एक ऐसे बूढ़े बाप बने हैं जो नौकरी से रिटायर्ड हैं और बीमारियों से परेशान, ऐसे में दीपिका पादुकोण ने एक ऐसी बेटी का किरदार निभाया है जो अपने पिता की बीमारी के साथ उनके बिगड़ते हुए मानसिक हालातों को अपने करियर के साथ साथ संभालती है.
102 नॉट आउट
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म 102 नॉट आउट एक बाप-बेट की कहानी है. कैसे जिंदगी की जंग लड़ता हुआ एक पिता अपने बेटे दिल में दोबारा जिंदगी जीने की ख्वाहिश जगाता है. वो इस फिल्म में दिखाया गया है. ये फिल्म हर बेटे और बेटी के दिल को छू जाती है.
दंगल
पूरी दुनिया में कमाई का नया इतिहास रचने वाली फिल्म ‘दंगल’ महावीर फोगट’ जो पूर्व नेशनल लेवेल के पहलवान रह चुके है उनके जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक बाप जो हमेशा एक बेटे की चाह में जी रहा है. वो बेटा जो उसके लिए गोल्ड मेडल जीत कर ला सके. लेकिन चौथी बार भी उसे लड़की होती है और फिर वह अपनी बेटियों के लिए समाज से लड़ता है. वो समाज जहां लड़कियां पहलवान नहीं होती, अखाड़े में नहीं उतरती और खेलना चाहें भी तो पहलवानी या कुश्ती नहीं लड़ती.
पा
अमिताभ, अभिषेक और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘पा’ साल 2009 में आई और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही. डायरेक्टर आर बाल्कि के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पिता और पुत्र के एक अनोखे रिश्ते को दिखाया है. फिल्म में प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार निभाया अमिताभ बच्चन ने और उसके पिता का किरदार खुद उनके बेटे अभिषेक ने निभाया है.
Posted By: Divya Keshri