24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fateh Box Office Collection: सोनू सूद की फिल्म सुपरहिट की जगह बनी ‘स्लीपर हिट’! जानें अबतक का कलेक्शन

Fateh Box Office Collection: सोनू सूद (Sonu Sood) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है। 30 करोड़ रुपये के मामूली बजट में बनी इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर ने पहले ही 30.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Fateh Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की ‘फतेह’ 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही, लेकिन इसके बावजूद तीन हफ्तों में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में आइए एक फिल्म के अब तक के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

सोनू सूद की ‘फतेह’ की खास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन भी सोनू सूद ने ही किया है, जो अब बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. इसके साथ ही यह फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. महज 30 करोड़ रूपए के बजट में बनी इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने पहले ही 30.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे मालूम पड़ता है कि फिल्म की कहानी और दमदार एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को फिल्म देखने पर मजबूर कर रही है.

Whatsapp Image 2025 02 02 At 4.24.19 Pm
Fateh box office collection: सोनू सूद की फिल्म सुपरहिट की जगह बनी 'स्लीपर हिट'! जानें अबतक का कलेक्शन 2

फतेह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के को प्रोड्यूसर अजय धामा ने कहा, ’10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म शुरुआत में धीमी गति से आगे बढ़ रही थी लेकिन इसने तीन हफ्ते में धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर सोनू सूद ने इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए साझा करते हुए लिखा है कि “फतेह’ ने भारत में 26.86 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि विदेशों में 3.21 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह की फिल्म ने 30.07 करोड़ का कलेक्शन किया है.’

क्या होता है स्लीपर हिट?

स्लीपर हिट तब होता है जब कोई फिल्म रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हो, लेकिन धीमी गति में ताबरतोड़ कलेक्शन कर रही हो. इस फिल्म में सिर्फ सोनू सूद ने एक्टिंग ही नहीं, बल्कि इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म का निर्देशन भी किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आलोचकों से भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

यह भी पढ़े: Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर में इस एक्ट्रेस ने ली एंट्री, कहा- ये रियल लाइफ है या मैं सपना देख रही…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें