Entertainment News Live: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. प्रियंका ने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी मालती मैरी का चेहरा दिखाया था. अब उन्होंने मालती के साथ सेल्फी पोस्ट की है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वहीं, आमिर खान, अनिल कपूर, मनीषा कोइराला और कोंकणा सेन शर्मा ने नेटफ्लिक्स नेटवर्किंग पार्टी के रेड कार्पेट पर शिरकत किया. उनकी तसवीरें और वीडियोज सामने आई है.
केआरके ने कृति सेनन पर निशाना साधते हुए उन्हें पनौती कह दिया. केआरके ने ट्वीट कर लिखा, अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे पनौती अभिनेत्री में से एक हैं. जिस फिल्म में आती है, ले डूबती है. भेड़िया जैसी फिल्म को भी खा गई थी. अगले ट्वीट में कमाल राशिद खान ने लिखा, और अभी तो महा पनौती कृति सेनन का जलवा बाकी है. 600 करोड़ के बजट की फिल्म आदिपुरुष की नायिका भी वही है. जय हो कृति सेनन की.
तमिल सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता मयिलसामी का रविवार तड़के निधन हो गया. दक्षिण भारतीय कलाकार संघ (एसआईएए) ने यह जानकारी दी. एसआईएए ने ट्वीट किया किया 57 वर्षीय हास्य कलाकार मयिलसामी को रविवार तड़के दिल का दौरा पड़ा. मयिलसामी ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया. वह टीवी परिचर्चाओं में भी भाग लेते रहे. अभिनेता के निधन पर उनके कई साथी कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है.
शाहरुख खान की इस साल दो फिल्म रिलीज होगी, जिसमें डंकी और जवान है. राजकुमार हिरानी निर्देशित डंकी के सेट से कुछ तसवीरें लीक हुई है, जिसके शूटिंग वो पुणे में कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां एक्टर ने एक गाने की शूटिंग कॉलेज में की है. इसके वीडियोज उनके फैन क्लब ने शेयर किया है. वीडियो में किंग खान अपने फैंस को ऑटोग्रॉफ देते नजर आ रहे है.
तेलुगु देशम पार्टी के नेता नंदामुरी तारक रत्न अब हमारे बीच नहीं रहे. 39 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. नंदामुरी, साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के कजिन थे. सूत्रों ने बताया कि पड़ोसी आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद तारक रत्न (39) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि वह 27 जनवरी को कुप्पम में तेदेपा महासचिव नारा लोकेश की राज्यव्यापी ‘पदयात्रा’ की शुरुआत के दौरान गिर गए थे. सूत्रों ने बताया कि नजदीकी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद, तारक रत्न को आगे के इलाज के लिए नारायण हृदयालय में बेंगलुरू ले जाया गया था. उन्होंने बताया कि जब से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब से उनकी हालत बेहद गंभीर थी और शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. तारक रत्न दिग्गज फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एन.टी. रामाराव के पोते और नंदामुरी मोहन कृष्ण के पुत्र थे. तारक रत्न ने राजनीति में कदम रखने से पहले कुछ तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया था, जिसमें उनकी पहली फिल्म ‘ओकाटो नंबर कुर्राडु’ भी शामिल थी. हालांकि, उन्हें ‘आरआरआर’ जैसी प्रसिद्ध फिल्म में काम करने वाले अपने चचेरे भाई जूनियर एनटीआर की तरह पर्दे पर कामयाबी नहीं मिली.
रविवार की सुबह-सुबह प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ एक सेल्फी शेयर की है. पहली तस्वीर में अभिनेत्री सफेद टी-शर्ट, डेनिम पैंट और भूरे रंग के फॉक्स-लेदर जैकेट में स्टाइलिश देखा जा सकता है. प्रियंका ने मालती को अपने बाएं हाथ में पकड़ रखा है. दूसरे फोटो में निक जोनस का हाथ दिख रहा है, जिसमें टैटू बना हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने पोस्ट को कैप्शन दिया, डेज लाइक दिस.
नेटफ्लिक्स नेटवर्किंग पार्टी के रेड कार्पेट पर कई सितारे नजर आए. इसमें आमिर खान, अनिल कपूर, मनीषा कोइराला और कोंकणा सेन शर्मा, फिल्म निर्माता करण जौहर, जोया अख्तर, हंसल मेहता, एटली, नितेश तिवारी, रिया कपूर और निर्माता बोनी कपूर नजर आए. इस दौरान आमिर खान ने पैपराजी को पोज भी दिया. लाल कुर्ता और डेनिम जींस में वो काफी स्मार्ट लगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए