26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2022: दिवाली के मौके पर धमाका करेंगे अक्षय कुमार और अजय देवगन, रिलीज होगी ये जबरदस्त मूवीज

दिवाली के मौके पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही है. इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में शामिल है. चलिए आपको बताते है बॉक्‍स ऑफिस पर कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी.

Movies Release on Diwali 2022: इस साल दिवाली पर दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेंनमेंट होगा. सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक काफी ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे. लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘राम सेतु’ से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘थैंक गॉड’ शामिल है. चलिए आपको बताते है पूरी लिस्ट.

थैंक गॉड

सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का सोशल मीडिया पर काफी बज है. फिल्म दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म में अजय एक अलग रोल में दिखेगें. वो चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे है. इसमें नोरा फतेही भी है.

राम सेतु

अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ से होने वाली है. फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी. ट्रेलर जारी कर दिया गया है. इसमें नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज भी है.

Also Read: आयुष्‍मान खुराना की दिवाली पार्टी में कार्तिक आर्यन को मिले खूब पैसे, VIDEO में एक्टर बोले- ये आदमी…

सरदार

इन दिनों साउथ की फिल्मों का बोल-बाला है. 21 अक्टूबर को साउथ स्टार कार्ति की फिल्म ‘सरदार’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि इसे हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू में दर्शक देख सकते है.

चोर निकल के भागा

सनी कौशल और यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म में यामी एयरहोस्टेज के रोल में है. ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. बता दें कि सनी और यामी पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.

ब्रह्मास्त्र ओटीटी पर होगी रिलीज

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र दिवाली के मौके पर ओटीटी पर रिलीज हो रही है. ब्रह्मास्त्र 23 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज होगी. बता दें कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें