10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Box Office Collection Day 17: ‘पठान’ और ‘गदर 2’ के बाद इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने निकली ‘धुरंधर’, 17वें दिन का कलेक्शन देख उड़ जायेंगे होश

Dhurandhar Box Office Collection Day 17: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के 17वें दिन फिल्म ने पठान और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. तीसरे वीकेंड में शानदार कमाई के साथ अब फिल्म 600 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 17: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती नजर आ रही है. रिलीज के 17वें दिन भी फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार से रविवार के बीच फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपये नेट की कमाई कर ली है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले 16 दिनों में ही 517 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर लिया था. तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को करीब 52 फीसदी की ग्रोथ देखी गई और फिल्म ने अकेले शनिवार को 34.50 करोड़ रुपये कमा डाले.

17वें दिन भी हुई जबरदस्त कमाई 

रविवार यानी 17वें दिन की शुरुआत भी धमाकेदार रही. सुबह के शोज में लगभग 45 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही, जबकि दोपहर के शोज में यह आंकड़ा 78 फीसदी तक पहुंच गया. यह शनिवार के मुकाबले करीब 40 फीसदी ज्यादा था. शाम 6 बजे तक ही फिल्म 30.88 करोड़ रुपये नेट कमा चुकी थी, जिसके बाद भारत में कुल कलेक्शन 548.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

17वें दिन ‘धुरंधर’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. फिल्म ने सनी देओल की ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ (525 करोड़) और शाहरुख खान की ‘पठान’ (543 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. अब फिल्म की नजर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (553 करोड़) पर टिकी हुई है.

जवान फिल्म का तोड़ पाएगी रिकॉर्ड? 

फिल्म की रफ्तार को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘धुरंधर’ अगले हफ्ते ही 600 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर सकती है. इतना ही नहीं, यह फिल्म शाहरुख खान की ‘जवान’ (640 करोड़) के रिकॉर्ड को भी चुनौती देती नजर आ रही है.

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह हमजा नाम के एक भारतीय एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो कराची में आतंकी नेटवर्क के अंदर घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 16: थमने का नाम नहीं ले रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, 16 दिनों में 500 करोड़ी क्लब में ली धांसू एंट्री

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर लौटी ‘अखंडा 2’ की रफ्तार, 9 दिनों में पार किया 80 करोड़ का आंकड़ा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel