Dhurandhar Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन, सारा अर्जुन, अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ के रिलीज होने में अब सिर्फ कुछ दिन बच गए. साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज है. फिल्म के सीन और गाने के क्लिप को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं और इसपर रील्स भी जमकर बन रहे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि एडवांस बुकिंग में अभी कितनी कमाई हो गई.
‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
‘धुरंधर‘ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर चर्चा हो रही है. मेकर्स ने फिल्म के रिलीज से एक हफ्ता पहले ही एडवांस बुकिंग स्टार्ट कर दी है. आदित्य धर की फिल्म से दर्शकों ने काफी उम्मीद लगा रखी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म को 2डी में 2178 शोज और आईमैक्स 2डी में 63 शोज मिले हैं. अर्ली रिपोर्ट में बताया गया कि रणवीर सिंह की फिल्म ने अबतक 8654 टिकट बेच लिए हैं और इससे करीब 43.36 लाख रुपये कमा लिए हैं. ब्लॉक सीट्स को मिलाकर इसने अभी तक 1.97 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि ये तो अर्ली रिकॉर्ड है और इसकी कमाई अभी और बढ़ेगी.

‘धुरंधर’ की स्टारकास्ट
आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ को लिखा है और साथ ही इसका डायरेक्शन भी किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, नवीन कौशिक, मानव गोहिल हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि फिल्म अशोक चक्र अवॉर्डी मेजर मोहित शर्मा की लाइफ पर बेस्ड है. जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि ये फिल्म मेजर शर्मा की लाइफ पर बेस्ड नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का रनटाइम 3 घंटे और 32 मिनट का है.

