ePaper

Dharmendra-Hema Malini: जब हेमा मालिनी को गले लगाने के लिए स्पॉट बॉयज के साथ धर्मेंद्र ने की शरारत, फिर चौंकाने वाला था ड्रीम गर्ल का रिएक्शन

11 Nov, 2025 4:57 pm
विज्ञापन
Dharmendra-Hema Malini

फ्रेम में धर्मेंद्र और पत्नी हेमा मालिनी, फोटो- इंस्टाग्राम

Dharmendra-Hema Malini: 89 वर्षीय धर्मेंद्र इस समय ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और रिकवरी कर रहे हैं. इस बीच ‘शोले’ के सेट का एक पुराना किस्सा फिर चर्चा में है, जब उन्होंने हेमा मालिनी के साथ एक गले लगाने वाले सीन को बार-बार शूट करवाने के लिए स्पॉट बॉयज को पैसे दिए थे.

विज्ञापन

Dharmendra-Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. 89 साल की उम्र में सांस से जुड़ी तकलीफ की वजह से उन्हें एडमिट किया गया. हालत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं, लेकिन परिवार ने स्पष्ट कर दिया है कि अभिनेता धीरे-धीरे रिकवर हो रहे हैं. बीते दिनों अस्पताल के बाहर परिवार के कई सदस्य नजर आए, वहीं सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे स्टार्स भी उनसे मिलने पहुंचे.

इसी बीच धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा फिर सुर्खियों में है. जिमसें बॉलीवुड के ही-मैन ने हेमा मालिनी के साथ एक गले लगाने वाले सीन को दोबारा शूट करवाने के लिए स्पॉट बॉयज को पैसे दिए थे. आइए इसके बारे में सबकुछ बताते हैं.

शोले के सेट पर 20-20 रुपये की शरारत

1975 में आई कल्ट फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को बेहद पसंद करते थे. एक सीन था जिसमें उनका किरदार बसंती को रिवॉल्वर चलाना सिखाता है. कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने इस दृश्य को बार-बार शूट करवाने की योजना बना ली.

रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सेट के स्पॉट बॉयज को 20-20 रुपये देकर जानबूझकर टेक बिगाड़ने को कहा. कोई रिफ्लेक्टर गिरा देता, कोई कैमरा ट्रॉली रोक देता, तो कभी साउंड में हल्की सी गड़बड़ी करवाई जाती थी. इसका मकसद सिर्फ एक था कि सीन दोबारा शूट हो और उन्हें हेमा को फिर से गले लगाने का मौका मिले.

बताया जाता है कि उन्होंने इस प्यारे से ड्रामे पर करीब 2000 रुपये खर्च कर दिए. जब हेमा मालिनी को यह बात पता चली पड़ी तो नाराज होने के बजाय, वह धर्मेंद्र की इस शरारत से प्रभावित हो गईं.

पहले से शादीशुदा थे धर्मेंद्र

बता दें कि उस समय धर्मेंद्र पहले से ही प्रकाश कौर से शादीशुदा थे और तलाक संभव नहीं था. 1980 में, हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाया और निकाह किया. इसके बाद हेमा की पारंपरिक रीति से अय्यंगर शादी भी की गई.

आज यह रिश्ता बॉलीवुड की सबसे यादगार प्रेम कहानियों में गिना जाता है. धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हैं, ईशा देओल और अहाना देओल. वहीं, पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके बेटों सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजीता हैं.

यह भी पढ़ें- Dharmendra Biopic: बेटे सनी या बॉबी नहीं, ‘ही-मैन’ की बायोपिक में बॉलीवुड के ‘सिकंदर’ को देखना चाहते हैं धर्मेंद्र, जानें वजह

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें