Dharmendra Health Update: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करने लगे. इस बीच अब उनकी हालत कैसी है, इसपर उनके बेटे और एक्टर सनी देओल ने रिएक्ट किया है.
धर्मेंद्र की हालत स्थिर
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें चल रही है. अब सनी देओल की टीम ने एक बयान जारी किया है, जिसके अनुसार, “मिस्टर धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. आगे की अपडेट उपलब्ध होने पर साझा किए जाएंगे. कृपया उनके स्वास्थ्य के बारे में झूठी अफवाहें न फैलाएं. सभी से अनुरोध है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें और परिवार के निजता के अधिकार का सम्मान करें.”
धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल में ये स्टार्स पहुंचे
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र भर्ती है और उनका हालचाल लेने कई स्टार्स हॉस्पिटल पहुंचे. भारी सिक्योरिटी के बीच सलमान खान हॉस्पिटल पहुंचते दिखे. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी सीरियस दिख रहे हैं. शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ एक्टर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे. इसके अलावा अमीषा पटेल, गोविंदा भी अस्पताल पहुंचे.
देओल परिवार पहुंचा हॉस्पिटल
सनी देओल अपने बेटों करण देओल और राजवीर देओल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. इसके अलावा हेमा मालिनी भी वहां मौजदू है. इसके अलावा बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल भी अपने ससुर का हालचाल लेने वहां पहुंची. बॉबी का एक वीडियो का सामने आया है, जिसमें वह काफी इमोशनल दिखे.

