19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie: कमल हासन ने कुली की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, मोहनलाल- ममूटी ने रजनीकांत की तारीफ में कहा- सिनेमा में 50 शानदार साल

Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली थिएटर्स में आज रिलीज हो गई. लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित फिल्म थलाइवा के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर रिलीज हुई. मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यूज आ रहे हैं. इस बीच साउथ स्टार मोहनलाल, ममूटी और कमल हासन ने फिल्म को अपना सपोर्ट दिया.

Coolie: रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन की फिल्म कुली आज रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है. रजनीकांत के फैंस सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर जश्न मनाने लगे हैं. फिल्म को लेकर एक्स पर खूब सारे रिव्यूज आने लगे हैं. हाई-वोल्टेज ड्रामा तक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन ड्रामा ‘वॉर 2’ से टकरा रही है. फिल्म में आमिर खान का कैमियो भी है, जो इसे और खास बनाता है. सेलेब्स भी फिल्म को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. साउथ स्टार ममूटी, मोहनलाल, कमल हासन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने थलाइवा को अपना सपोर्ट दिया हैं.

कुली को मिला तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कमल हासन का मिला सपोर्ट

कुली के निर्देशक लोकेश कनगराज ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाओं के लिए थैंक्यू कहते हुए लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री CMOTamilNadu सर, कुली सर के लिए आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.” साउथ स्टार कमल हासन ने लिखा, सिनेमाई जगत में आधी सदी पूरी करते हुए, मेरे प्रिय मित्र रजनीकांत आज फिल्म इंडस्ट्री में 50 शानदार साल मना रहे हैं. मैं हमारे सुपरस्टार को प्यार और सम्मान के साथ सलाम करता हूं और उनकी फिल्म कुली को इस गोल्डन जुबली के मौके पर पूरी दुनिया में शानदार सफलता की शुभकामनाएं देता हूं.

मोहनलाल- ममूटी ने रजनीकांत को कुली के लिए दी बधाई

मोहनलाल ने अपने एक्स पर लिखा, पचास साल का बेमिसाल करिश्मा, समर्पण और पर्दे पर जादू. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एक और केवल रजनीकांत सर को ढेरों बधाइयां. कुली और आने वाले कई यादगार पलों के लिए शुभकामनाएं. वहीं, एक्टर ममूटी ने लिखा, सिनेमा में 50 शानदार साल पूरे करने पर आपको ढेरों बधाइयां. आपके साथ पर्दा साझा करना सच में मेरे लिए सम्मान की बात रही. कुली के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. आप हमेशा प्रेरणा देते रहें और यूं ही चमकते रहें.

यह भी पढ़ें- Coolie: नागार्जुन संग कुली में काम करने पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म एक बड़ी हिट साबित होनी चाहिए

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel