20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chunky Panday Net Worth: ‘हाउसफुल’ के आखिरी ‘पास्ता’ कितने करोड़ के मालिक हैं, असली नाम जानकर चौंक जाएंगे

Chunky Panday Net Worth: हाउसफुल 5 का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छा गया. फिल्म में चंकी पांडे एक बार फिर अपने फेमस किरदार 'पास्ता' के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस मौके पर जानिए चंकी पांडे की कुल संपत्ति कितनी है.

Chunky Panday Net Worth: हाउसफुल 5 का ट्रेलर आ चुका है, जो काफी मजेदार है. ट्रेलर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है और मूवी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा, संजय दत्त, डिनो मोरिया, रंजीत और निकितिन धीर नजर आएंगे. फिल्म में इन सारे कलाकारों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. आइए आज आपको चंकी पांडे का नेट वर्थ बताते हैं.

चंकी पांडे का नेट वर्थ

फिल्म हाउसफुल में आखिरी पास्ता के किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई है. फिल्म में उनके बोलने के स्टाइल को दर्शकों ने काफी पसंद किया. एक बार फिर से वह हाउसफुल 5 में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते दिखेंगे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म’आग ही आग से’की थी, जो साल 1987 में रिलीज हुई थी. उन्होंने बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर 150 करोड़ रुपये के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’ नाम के कंपनी के मालिक हैं, जो एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है. एक फिल्म के लिए वह 5-6 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday)

चंकी पांडे का असली नाम जानते हैं?

बहुत क लोगों को पता होगा कि चंकी पांडे का रियल नेम सुयश पांडे है. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने भावना से साल 1998 में शादी की थी. उनकी दो बेटियां अनन्या पांडे और अलाना पांडे हैं. एक इंटरव्यू में भावना ने रिवील किया कि उनके पेरेंट्स चंकी संग उनकी शादी को लेकर श्योर नहीं थे. इस पर भावना ने बताया कि उनके पेरेंट्स फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे और उनकी करियर को लेकर चिंतित थे. हालांकि बाद में उनके माता-पिता मान गए. एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि भावना से शादी करने के बाद उनकी लाइफ बदल गई. चंकी ने बताया कि मेरी तो लाइफ बदल गई शादी के बाद. मैं एकदम सबसे लो फेज में था अपने करियर में. इंडिया छोड़कर बंगलादेश में काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel