11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kesari Chapter 2 की ऐतिहासिक सफलता पर ‘छावा’ ने थपथपाई पीठ, बोले- हमारे इतिहास…

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की 'केसरी चैप्टर 2' आज दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है. ऐसे में फिल्म की सफलता के बीच 'छावा' स्टार विक्की कौशल ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी से पूरी टीम को बधाई दी है.

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ आज दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करती है. इस फिल्म के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है. वहीं, निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है.

अब फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों की तरफ से फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ देने वाले विक्की कौशल ने भी ‘केसरी चैप्टर 2’ की पूरी टीम का हौसला बढ़ाया है.

विक्की कौशल ने टीम को दी बधाई

छावा स्टार विक्की कौशल ने ‘केसरी चैप्टर 2’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘एक अनकही कहानी जिसे बहुत साहस, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ बताया गया है! यह एक बेहद शानदार निर्देशन की पहली फिल्म है. हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को फिल्म पर लाने के लिए टीम को बधाई. पूर्णत: श्रेठता (Class), पूर्णत: जादू.’

अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील

अक्षय कुमार ने बीते दिन केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस से अपील करते हुए कह रहे हैं, “जितने भी लोग इस फिल्म को देखने आएंगे, उनसे हाथ जोड़कर विनती है कि इस फिल्म को जब आप देखने आएं तो इसकी शुरुआत बिलकुल न मिस करें. यह सबसे ज्यादा जरुरी है. इसलिए जो इसे देखने आये वह लेट नहीं आए और शुरू के 10 मिनट को जरूर देखें.”

केसरी चैप्टर 2 की कहानी

केसरी चैप्टर 2 में जलियांवाला बाग के दौरान ब्रिटिश आर्मी की क्रूरता और भारतीय नागरिकों की बेरहमी से मौत की सच्ची घटना को दिखा गया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे, आर माधवन, स्टीवन हार्टले, मार्क मेनिग्नटन और एलेक्सोनील भी अहम रोल निभा रहे हैं.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 X Review: ‘अगर सच्चाई देखनी है तो केसरी चैप्टर 2 देखों’, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस का रिव्यू

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel