26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office War: 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 7 बड़ी फिल्में, दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की बहार

Box Office War: 23 मई को सिनेमाघरों में एक दो नहीं बल्कि सात फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली है. यह बॉक्स ऑफिस क्लैश वाकई में जबरदस्त होने वाला है. कलेक्शन का किंग कौन बनेगा, यह आने वाले दिनों में ही पता चलेगा. लिस्ट में भूल चुक माफ से लेकर केसरी वीर शामिल है.

Box Office War: बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होना आम बात है. कई बार देखा गया है कि बिग बजट फिल्मों आपस में एक दूसरे से भिड़ती है, जिसका सीधा असर उनके कलेक्शन पर पड़ता है. साल 2024 में दिवाली के मौके पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जब अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 एक दिन रिलीज हुई. अब साल 2025 के पांचवें महीने यानी 23 मई को एक साथ एक दो नहीं बल्कि 7 फिल्में रिलीज होने वाली है. एक बार लिस्ट पर नजर डाल लें.

केसरी वीर

केसरी वीर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली की कमबैक फिल्म है, जो सालों बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इसमें आकांक्षा शर्मा, विवेक ओबेरॉय और सुनील शेट्टी हैं. फिल्म 23 मई को रिलीज होगी.

कपकपी

कपकपी में सिद्धि इदनानी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है. फिल्म की रिलीज की तारीख 23 मई तय की गई है.

भूल चुक माफ

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चुक माफ पहले 16 मई को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच, निर्माता ने रिलीज की तारीख 23 मई तक बढ़ा दी.

पुणे हाईवे

अमित साध और जिन सर्भ स्टारर पुणे हाईवे पहले 16 मई को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, नई रिलीज की तारीख तय हो गई है और अब यह 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

टॉमची

टॉमची में स्वाति अग्रवाल, रति अग्निहोत्री, महेश ठाकुर और उपासना सिंह जैसे कलाकारों की टोली है. फिल्म छह बच्चों की कहानी पर आधारित है, जो स्कूल में खूब धमाल मचाते हैं. मूवी 23 मई को ही रिलीज होगी.

लव करू या शादी

लव करू या शादी आज के युवाओं की कहानी पर प्रकाश डालती है और एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने सामाजिक मूल्यों और इच्छाओं के बीच उलझन में है. यह फिल्म भी 23 मई को रिलीज होने वाली है.

अगर मगर किंतु परंतु

अगर मगर किंतु परंतु में अतुल श्रीवास्तव, सुलभा आर्य, आभा परमार, भरत भाटिया जैसे कलाकार हैं. फिल्म इसी साल 23 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- Dipika Kakar को अचानक हुई ये गंभीर बीमारी, पति शोएब इब्राहिम बोले- रिपोर्ट में कैंसर का…

Ashish Lata
Ashish Lata
Digital Media Journalist on and off camera, having 5 years of experience in Entertainment beat with a good eye for writing across various domains, such as politics, lifestyle.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel