21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Box Office Report: ‘सिकंदर’ की राज में ‘छावा’ ने टेके घुटने, लाखों में सिमटी कमाई, एल 2: एम्पुरान का भी बुरा हाल

Box Office Report: साल 2025 की तीन सबसे बड़ी फिल्में 'छावा', 'एल 2: एम्पुरान' और 'सिकंदर' टिकट काउंटर पर लगी हुई हैं. इन फिल्मों में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां सलमान खान की 'सिकंदर' के आते ही 600 करोड़ के करीब पहुंचने वाली छावा की हालत अब बेहाल होते नजर आ रही है. वहीं, मोहनलाल स्टारर 'एल 2: एम्पुरान' शानदार ओपनिंग के बाद भी धीरे-धीरे सुस्त हो रही है.

Box Office Report: साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार ‘छावा’ का जलवा अब बॉक्स ऑफिस पर कम होता जा रहा है. होना भी तय था क्योंकि पहले तो फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं, दूसरी तरफ टिकट काउंटर पर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ लगी हुई है. हालांकि, सिकंदर उम्मीद के मुताबिक कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है, लेकिन इसके जाल में अब छावा फंस चुकी है क्योंकि फिल्मों की कमाई करोड़ों से लाखों पर सिमट गई है. वहीं, सिकंदर से तीन दिन पहले रिलीज हुई सुपरस्टार मोहनलाल की ‘एल 2: एम्पुरान’ का भी 1 हफ्ते में बुरा हाल हो गया है. ऐसे में आइए इनकी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर एक नजर दाल लेते हैं.

सिकंदर के आगे झुकी छावा

विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ को रिलीज हुए अब 48 दिन हो गए हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. सैकनलिक की रिपोर्ट के अनुसार, छावा ने 46वें दिन 1.27 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं, 47वें दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हुई और फिल्म ने महज 54 लाख रुपए कमाए हैं. अब 48वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा गिरावट हुई है. छावा ने डे 48 को 40 लकह रुपए कमाए, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 595.3 करोड़ रुपए हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ सिकंदर ने चौथें दिन 9.78 करोड़ कमाए, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 84.25 करोड़ हो गई है.

एल 2: एम्पुरान का सातवें दिन का कलेक्शन

सुपरस्टार मोहनलाल अभिनीत ‘एल 2: एम्पुरान’ का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. यह फिल्म साल 2019 में आई ब्लॉकबस्टर ‘लूसिफर’ मूवी का सीक्वल है. 21 करोड़ रुपए से शानदार ओपनिंग ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की रफ्तार सुस्त हो गई है. अब फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 4.3 करोड़ का कारोबार किया है. इसक बाद फिल्म की कुल कमाई 82.73 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि, 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने शुरुआत में सबसे तेजी से 50 करोड़ की क्लब में शामिल होकर मलयालम इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया था, लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी कमाई कम होते जा रही है.

यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection: सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के बाद 400 या 500 करोड़…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel