Jaat Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म जाट की रिलीज के लिए तैयार है. एक्शन मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें रणदीप हुड्डा विलेन की रोल में नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमें सनी पाजी धुआंधार एक्शन करते दिखाई दिए. उनका एक डायलॉग काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें वह कहते हैं, “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा उत्तर देख चुका है.” अब सनी देओल ने बताया कि उनकी फिल्म कितनी कमाई कर सकती है.
200 से लेकर 500 करोड़ तक, कितनी कमाई कर सकती है जाट
सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस सफलता पर भी बात की. उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि मूवी किस ब्रैकेट में कमाई करेगी. क्या यह 200 करोड़ होगा, या 400 या 500 करोड़. इसपर गदर 2 एक्टर ने कहा, ”अगर सच कहूं तो मुझे ब्रैकेट कभी समझ में आया ही नहीं. मेरी फिल्म गदर जब रिलीज होने वाली थी, तब नहीं पता था कि यह कितना कमाएगी. बस भरोसा था कि जो गदर के लवर्स हैं, वह मूवी देखने जरूर आएंगे. नंबर का रियल में मुझे कोई अंदाजा नहीं था. मैं आंकड़े देख रहा था, जो हर दिन बदल रहे थे. एक एजेंसी है, जो नंबर्स बताती है. वह मेरी फिल्म के बारे में कभी नहीं कुछ कहती.”
सनी देओल ने बताया कैसे पता चलता है फिल्म करेगी अच्छी कमाई
एक्टर ने आगे कहा, पहले से बॉक्स ऑफिस नंबर्स जानने में एक डर सा लगा रहता है. मेरा कहना है कि जब आप प्रमोशन के दौरान बाहर जाते हैं, तो आपको लोगों के साथ इंटरेक्शन के वक्त पता चलता है कि मूवी का कैसे रिसपांस आने वाला है. जब वह आपके काम की तारीफ कर रहे हैं, तो कॉन्फिडेंस आने लग जाती है. जाट के ट्रेलर के वक्त भी यही हुआ, लेकिन जब तक मूवी रिलीज नहीं होती, डर तो लगा रहता है.