Jolly LLB 3 vs Nishaanchi vs Ajey: जॉली एलएलबी 3, निशानची और अजेय तीनों फिल्में 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई. जॉली एलएलबी 3 में जहां अक्षय कुमार और अरशद वारसी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. तो अजय में अनंत जोशी ने लीड रोल निभाया है. अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची से बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे ने बॉलीवुड में कदम रखा है. तीनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी, इसके बारे में आपको बताते हैं.
जॉली एलएलबी 3 के थर्ड डे का कलेक्शन
‘जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन भारत में 2.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, जिसके बाद नेट कलेक्सन अभी तक 35.45 करोड़ रुपये की हो गई. फिल्म के नंबर्स शाम तक अपडेट होंगे. जैस फिल्म की कमाई आगे बढ़ रही है उसे देखते हुए लग रहा कि मूवी 50 करोड़ का आंकड़ा जल्द ही छू लेगी.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी के थर्ड डे का कलेक्शन
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई. टिकट खिड़की पर फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही. sacnilk के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन भारत में 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टोटल कमाई मूवी ने 0.69 करोड़ रुपये की कर ली है. हालांकि शाम तक इसके आंकड़े फाइनल हो जाएंगे.
तीसरे दिन निशानची ने कितना कमाया
फिल्म ‘निशानची’ का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा है. अनुराग कश्यप की एक्शन-ड्रामा ने तीसरे दिन बेहद कम कमाई की. sacnilk के मुताबिक, भारत में निशानची ने थर्ड डे 0.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म की टोटल कलेक्शन 0.67 करोड़ रुपये हो गई है. फाइनल आंकड़े शाम तक आएंगे. फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे डूल रोल में दिखे हैं.

