ePaper

Border 2 Advance Booking Update: धुरंधर की वाट लगाने को तैयार है सनी देओल की 'बॉर्डर 2', रिलीज से पहले ही छाप लिए करोड़ों

20 Jan, 2026 5:08 pm
विज्ञापन
Border 2 Advance Booking Update

बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग अपडेट, फोटो- इंस्टाग्राम

Border 2 Advance Booking Update: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया और पहले ही दिन करोड़ों की कमाई दर्ज की. साथ ही फिल्म ने धुरंधर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के हिंट भी दे दिए हैं. रिपोर्ट पढ़े.

विज्ञापन

Border 2 Advance Booking Update: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) से ठीक पहले 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल है और अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी एक वॉर ड्रामा है. सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जोरदार प्रदर्शन किया है और करोड़ों रुपए की कमाई दर्ज की है. अब जब शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, तो यह साफ दिख रहा है कि बॉर्डर 2, धुरंधर का बैंड बजाने को पूरी तरह तैयार है.

बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग अपडेट

फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार सुबह भारत में शुरू हुई. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार शाम 5 बजे तक फिल्म ने ₹2.14 करोड़ का ग्रॉस कमाई हासिल कर ली थी. ट्रेड ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक, देश भर में 7839 शो में पहले ही 67,591 टिकट बिक चुके हैं. BookMyShow पर टिकट बिक्री की रफ्तार लगातार बढ़ रही है और जैसे-जैसे नए शो खुलेंगे, यह आंकड़ा और ऊपर जाएगा.

धुरंधर के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

शुरुआती आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बॉर्डर 2 ने अपने पहले दिन का ग्रॉस रणवीर सिंह की धुरंधर से अधिक कर लिया है, जिसने एडवांस बुकिंग में सिर्फ ₹1 करोड़ कमाए थे और कुल ओपनिंग ₹28 करोड़ रही थी. जबकि धुरंधर का भारत में कुल कलेक्शन 850 करोड़ पार कर चुका है, बॉर्डर 2 की तेज टिकट बिक्री यह हिंट देती है कि यह फिल्म अपने ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

कहां बीके सबसे ज्यादा टिकट्स?

बॉर्डर 2 के सबसे ज्यादा टिकट्स भारत के जिन शहरों में बीके हैं, उनमें शामिल है: महाराष्ट्र- 83.37 लाख, उत्तर प्रदेश- 52.58 लाख, गुजरात- 37.4 लाख, राजस्थान- 32.39 लाख, पंजाब- 28.43 लाख.

बॉर्डर 2 को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें: Ikkis Box Office Collection Day 19: 19वें दिन भी फुस्स रही ‘इक्कीस’ की कमाई, जानिए डे-वाइज कलेक्शन ग्राफ

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें