22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karwa Chauth 2025: करवाचौथ पर अनिल कपूर के घर बॉलीवुड का मेला, सोनम कपूर के लुक ने खींचा ध्यान

Karwa Chauth 2025: हर साल की तरह इस बार भी अनिल कपूर के घर करवाचौथ की पूजा में सितारों का मेला लगा. सोनम कपूर के लुक ने सबका ध्यान खींचा, वहीं शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, मीरा कपूर जैसी कई हसीनाएं पारंपरिक लुक में पहुंचीं.

Karwa Chauth 2025: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर हर साल की तरह इस बार भी अपने घर करवाचौथ की खास पूजा का आयोजन किया. यह अवसर एक बार फिर से सितारों से जगमगा उठा, जहां फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां सजी-धजी नजर आईं.

सोनम कपूर का लुक बना चर्चा का विषय

इस मौके पर सोनम कपूर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं. उन्होंने बेहद सिंपल लेकिन स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया. सोनम ने कैमरों से अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश की, लेकिन उनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर अटकलें और तेज कर दीं. उनका लुक सादगी और क्लास का बेहतरीन मेल रहा.

शिल्पा शेट्टी का पिंक लहंगा लुक

शिल्पा शेट्टी हर बार की तरह इस बार भी अपने लुक से सबका ध्यान खींचने में सफल रहीं. उन्होंने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें वे बेहद ग्रेसफुल दिखीं. पूजा के दौरान उन्होंने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए और अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ से फैंस को इंप्रेस किया.

रेड साड़ी में मीरा कपूर का एलिगेंट अंदाज

मीरा कपूर, यानी शाहिद कपूर की पत्नी, रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनका सिंपल और एलिगेंट लुक इस त्योहार की गरिमा को और बढ़ा गया. उन्होंने करवाचौथ की पूजा में पूरी आस्था के साथ हिस्सा लिया.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की साथ में एंट्री

टीवी इंडस्ट्री का चर्चित कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी इस खास मौके पर पहुंचे. दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद अच्छे लग रहे थे और एक-दूसरे का साथ निभाते नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

रवीना टंडन का पीली साड़ी में संस्कारी लुक

रवीना टंडन ने पीले रंग की साड़ी पहनकर एकदम पारंपरिक लुक अपनाया. उनका यह ‘संस्कारी लुक’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने पूजा में पूरी श्रद्धा से भाग लिया और ट्रेडिशनल लुक में खूब जंचीं.

नताशा दलाल का सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज

वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल ने भी इस आयोजन में भाग लिया. उन्होंने सिंपल लेकिन स्टाइलिश इंडियन अटायर पहनकर इस पारंपरिक मौके की शोभा बढ़ाई. उनका लुक मिनिमलिस्ट लेकिन एलिगेंट रहा.

भावना पांडे का ग्लैमरस ट्रेडिशनल लुक

चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे का ट्रेडिशनल लेकिन ग्लैमरस लुक भी लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहा. उनका गॉर्जियस अंदाज फैशन लवर्स के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन बन गया.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel