Bigg Boss OTT 2: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो इस बार करण जौहर की जगह सलमान खान होस्ट करेंगे. शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ था. इस बार बिग बॉस के घर में कौन-कौन से कंटेस्टेंट बंद होंगे, इसपर चर्चा जारी है. कहा जा रहा है कि इस सीजन 10 कंटेस्टेंट शो में शामिल होंगे और शो जून से शुरू होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि ये सेलेब्स शो में नजर आ सकते है.
पूजा गोर- संभावना सेठ बिग बॉस ओटीटी 2 में आएंगी नजर!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल प्रतिज्ञा फेम पूजा गोर इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आ सकती है. वो टीवी जगत का एक जाना-पहचाना नाम है. पूजा खतरों के खिलाड़ी 5 सहित कई टीवी शोज में काम कर चुकी है. वहीं, संभावना सेठ बिग बॉस ओटीटी में नजर आ सकती हैं. संभावना के व्लॉग्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते है. एक्ट्रेस बिग बॉस 8 में नजर आ चुकी है.
पूनम पांडे के नाम पर भी हो रही चर्चा
पूनम पांडे का नाम बीबी ओटीटी 2 के लिए चर्चा में है. पूनम इससे पहले रियलिटी शो लॉक अप में नजर आई थी. पूनम अपनी तसवीरों और वीडियोज को लेकर लाइमलाइट में रहती है. वहीं, यूट्यूबर, टिक टॉक फेम और कोरियोग्राफर आवेज दरबार का नाम भी सुर्खियों में है. कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आएंगे. हालांकि उन्होंने अभी तक इसपर कुछ कहा नहीं है.
उमर रियाज सहित ये सेलेब्स आएंगे नजर!
उमर रियाज़ ने बिग बॉस 15 से खूब लोकप्रियता बटोरी. कहा जा रहा है कि वो इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखेंगे. हालांकि उनकी ओर से कुछ कहा नहीं है. वहीं, अंजलि अरोड़ा का नाम भी चर्चा में है. वो इससे पहले कंगना रनौत के शो लॉक अप सीजन 1 में नजर आई थी. मुनव्वर फ़ारूक़ी के साथ उनका लव एंगल दर्शकों को काफी पसन्द आया था. फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू का नाम काफी समय से चर्चा में है. कहा जा रहा है कि वो इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखेंगे. फैसू झलक दिखला जा 10, खतरों के खिलाड़ी 12 जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुके है.