11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस के घर में चलेगा ग्लैमर का जादू, शो की TRP बढ़ाएगी 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 18 Wild Card: सलमान खान की रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में 3 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है. इनकी एंट्री ने शो में आते ही ग्लैमर का जादू चला दिया है. आइए बताते हैं इनके नाम.

Bigg Boss 18 Wild Card: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो के मेकर्स नए-नए ट्वीट लाकर शो को मजेदार बना रहे हैं. जहां शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें ग्लैमर का जादू चलता दिखाई दे रहा है क्योंकि शो में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. ऐसे में अगर आप इन कंटेस्टेंट को देखने के लिए एक्साइटिड हैं तो आइए इनके नाम और इनके बारे में बताते हैं.

नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के नाम जाने से पहले शो का नया प्रोमो यहां देखें-

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. इसमें शो के नए वाइल्ड कार्ड्स की एंट्री होते नजर आई है. इन कंटेस्टेंट्स का नाम एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री है. तीनों हसीनाओं ने आते ही शो में ग्लैमर का तड़का लगा दिया है. इसकी झलक हम शो के प्रोमो में देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन कंटेस्टेंट्स की एंट्री शो के मेकर्स की रणनीति का एक हिस्सा है.

कौन है ये तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स?

बिग बॉस 18 की पहली वाइल्ड कार्ड एडिन रोज एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वह साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ काम कर चुकी हैं. वहीं, यामिनी मल्होत्रा स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ विराट और सई की बुआ का किरदार निभा चुकी हैं. जबकि, अदिति मिस्त्री एक फिटनेस इन्फ्लूएंसर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. अब ऐसे में शो में इनकी एंट्री से घरवालों और टीआरपी में क्या नए बदलाव आते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

Also Read: कौन है बिग बॉस 18 की तीसरी वाइल्ड कार्ड Edin Rose?

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel