Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की फिल्म “भूल चूक माफ” अदालती करवाई के बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रही है. आपको बता दें, यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माता मैडॉक फिल्म्स ने भारत पाकिस्तान तनाव के बीच 8 मई को थिएट्रिकल रिलीज को टाल दिया था और 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की घोषणा की थी. इसके बाद पीवीआर सिनेमाज को भारी नुकसान हुआ क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी. तब पीवीआर ने मैडॉक फिल्म्स पर मुकदमा दायर कर दिया.
अदालत ने दिनेश विजान को दिए आदेश
मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर दिनेश विजान ने यह फैसला इसीलिए लिया था क्योंकि तनाव के बीच नॉर्थ भारत के कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज और मॉल बंद कर दिए गए थे. रिलीज के कई दिनों पहले से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही थी और रिलीज के बाद थिएटर के ओनर्स को बहुत मुनाफा होने वाला था. हालांकि इस फैसले से उन्हें भारी नुकसान हुआ, जिससे उन्होंने दिनेश विजान के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. अदालत में सुनवाई के दौरान ओटीटी रिलीज पर रोक लगाते हुए दिनेश विजान को यह आदेश दिया गया कि फिल्म को थिएटर में रिलीज किया जाए और रिलीज के 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाए, जैसा कि हर फिल्म के साथ होता है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अब इस फिल्म को लेकर यह जानकारी मिल रही है कि पीवीआर आईनॉक्स ने 60 करोड़ रुपए वाले मुकदमे को वापस ले लिया है. अदालत से मिले आदेश के अनुसार, मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला ले लिया है. 23 मई को यह फिल्म थिएटर में रिलीज होने वाली है और आज से फिल्म को लेकर नए सिरे से प्रचार प्रसार की शुरुआत होने जा रही है. यह राजकुमार राव के सभी फैंस के लिए खुशखबरी से कम नही है. सभी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है.
ये भी पढ़ें: Ginny Weds Sunny 2: निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल का किया ऐलान, इन नए कास्ट की हुई एंट्री