Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की लेटेस्ट रिलीज फिल्म भूल चूक माफ को लेकर सोशल मीडिया पर बातें हो रही. 23 मई को रिलीज हुई मूवी को समीक्षकों और दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. फिल्म में राजकुमार ने वामिका गब्बी के साथ रोमांस किया है. पहले दिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया और 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का कमाई कर ली. दूसरे दिन का कलेक्शन अब सामने आ चुका है.
दूसरे दिन भूल चुक माफ ने की इतनी कमाई
दर्शकों को भूल चुक माफ में अनोखी टाइम लूप की कहानी ने अपनी ओर खींचा. फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली की केसरी वीर से हुई. Sacnilk.com के अनुसार, दूसरे दिन मूवी ने लगभग 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. टोटल कमाई फिल्म की 16 करोड़ रुपये की कर ली है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ने की उम्मीद है और इसे वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलेगा. साथ ही इस मूवी के सामने कोई और बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, जो इसे कड़ी टक्कर देगी.
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1- 7 करोड़ रुपये
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2- 9 करोड़ रुपये
Bhool Chuk Maaf total collection- 16 करोड़ रुपये
जानें भूल चुक माफ को लेकर क्या हुआ विवाद
भूल चूक माफ के रिलीज होने से पहले ही ये विवादों में घिर गई थी. पहले मूवी 16 मई को ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली थी. इस बात से मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर इनॉक्स नाराज हो गई. सूत्रों के मुताबिक, थियेटर रिलीज के लिए साइन की गई आठ हफ्तों की एक्सक्लूसिव विंडो का उल्लंघन हुआ है, जिसके चलते पीवीआर इनॉक्स ने फिल्म मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की. उसके बाद मूवी सिनेमाघरों में 23 मई को रिलीज हुई. कहा जा रहा है कि थिएट्रिकल रन के बाद मूवी अब 6 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है.
यह भी पढ़ें– Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला