Bheed Twitter Review: बॉलीवुड निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' (Bheed) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार था, जिसमें कोरोनोवायरस-प्रेरित लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की हालत दिखाई गई. इसमें राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) है. फिल्म को ट्विटर पर अलग-अलग रिव्यूज मिल रहे है. चलिए बताते है दर्शक फिल्म को लेकर क्या कह रहे है.
हंसल मेहता ने फिल्म भीड़ की तारीफ की
हंसल मेहता ने फिल्म भीड़ की सराहना की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, यह फिल्म हमारे समय का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के अलावा नाटकीय है और मकबूल के बाद शायद सबसे अच्छे कलाकारों में से एक है. साथ ही उन्होंने राजकुमार राव की तारीफ की है. अनुभव सिन्हा अपने खेल के शीर्ष पर है. बता दें कि इसमें पंकज कपूर, दिया मिर्जा और आशुतोष राणा भी है.
विनोद कापड़ी ने लिखा- 3 साल पहले लॉकडाउन के...
फिल्ममेककर विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा, भीड़ अनुभव सिन्हा की बेहद बेहद ज़रूरी फ़िल्म है. देखिए और समझिए कि 3 साल पहले लॉकडाउन के वक़्त जब आप अपने घरों में ओटीटी पर थे, तब करोड़ों लोग सड़कों पर किस तकलीफ़ से गुजर रहे थे. ये उस भारत की फ़िल्म है, जिसे नज़रअंदाज कर दिया गया है.
पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म भीड़?
इन दिनों सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' रिलीज हुई है. इसके अलावा श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ भी थियेटर में चल रही है, जिसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में इस फिल्म पर भी कमाई के लिहाज से असर पड़ सकता है. अब देखना है कि मूवी दशकों को कितना इम्प्रेस कर पाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म भीड़ ओपनिंग डे पर करीब 3 से 4 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.