21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baahubali: The Epic X Review: प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ रिलीज के साथ ही एक्स पर छाया, फैंस इस 1 सीन को कर रहे बार-बार शेयर

Baahubali: The Epic X Review: एसएस राजामौली की बाहुबली- द एपिक 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर एक्स पर यूजर्स के रिव्यूज आने लगे हैं. फिल्म को यूजर्स मास्टरपीस बता रहे हैं और एक्स पर फिल्म के सीन्स शेयर कर रहे हैं.

Baahubali: The Epic X Review: एसएस राजामौली की बाहुबली ने दस साल पहले सिनेमाघरों में धूम मचा दिया था. अब एक बार फिर से राजामौली बाहुबली: द एपिक लेकर आए है, जिसमें बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: द कन्क्लूजन को एडिट करके बनाया गया है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और एक्स पर रिव्यूज आने लगे हैं. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे और 45 मिनट का है. दर्शक फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. आइए आपको रिव्यू के बारे में बताते हैं.

बाहुबली: द एपिक का एक्स रिव्यू

बाहुबली: द एपिक का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “पहला भाग आपको सांस लेने नहीं देता, यह इतनी तेज गति से आगे बढ़ता है और कुछ भी पुराना नहीं लगता. सीन और ऑडियो आज के हिसाब से हैं.” एक यूजर ने लिखा, “बाहुबली: द एपिक देखने के बाद एक खास बात जो हमें इस फिल्म के लिए उत्साहित रखती है, वह है @MM_Keeravani का प्यारा काम. उनकी गुनगुनाहट, स्वर और BGM एक बार फिर अनुभव करने का एक अद्भुत अनुभव है. प्रभास का किंग साइज कद पर्दे पर देखने लायक सबसे बेहतरीन चीज है.”



महेश बाबू के बेटे गौतम ने फिल्म का किया रिव्यू

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के बेटे गौतम घट्टामनेनी ने बाहुबली: द एपिक का रिव्यू करते फिल्म को अविश्वसनीय बताया. उन्होंने फिल्म को अमेरिका में देखा. गौतम ने कहा कि एक तेलुगु फिल्म को इतनी अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलते देखकर रोमांचित हैं. उन्होंने विजुल्स और स्टोरीटेलिंग की तारीफ की और कहा कि बड़े पर्दे पर इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए. गौतम ने मजाक में कहा कि सबसे अच्छी बात है कि उसे दो साल का इंतजार नहीं करना पड़ा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म को लेकर कही ये बात

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने फिल्म को लेकर अपने एक्स पर लिखा, बरसों पहले जब मैं बाहुबली के डायलॉग्स और गीत लिख रहा था, कहां जानता था मां शारदा मेरी कलम से इतिहास लिखवा रही हैं. बाहुबली फिर से थिएटर में रिलीज हो रही है, ये जादू एक बार और देखिए, शायद पहले से भी ज्यादा असर करे.

यह भी पढ़ें Baahubali 3: ‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रमोशन में एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली 3’ को लेकर किया खुलासा, प्रभास की फिल्म को लेकर कही बड़ी बात

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel