11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baahubali 3: ‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रमोशन में एसएस राजामौली ने ‘बाहुबली 3’ को लेकर किया खुलासा, प्रभास की फिल्म को लेकर कही बड़ी बात

Baahubali 3: निर्देशक एसएस राजामौली 'बाहुबली: द एपिक' की वजह से चर्चा में है, जो 31 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. इस बीच 'बाहुबली 3' को लेकर चल रही अफवाहों पर राजामौली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Baahubali 3: एसएस राजामौली फैंस के लिए ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आए है. फिल्म में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ के री-कट और और री-एडिटेड वर्जन दिखेगा. फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 44 मिनट का होगा और ये 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही बाहुबली: द एपिक के अंत में मेकर्स बाहुबली 3 के टीजर की घोषणा करेंगे. अब इसपर एसएस राजामौली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बाहुबली 3 को लेकर क्या बोले एसएस राजामौली?

‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रमोशन के दौरान प्रभास और राणा दग्गुबाती के साथ इंटरव्यू में एसएस राजामौली ने कहा, हम लोग ‘बाहुबली: द इटरनल वॉर’ का टीजर रिलीज कर रहे हैं. ऐसी अफवाहें है कि हम लोग बाहुबली 3 अनाउंस कर रहे हैं, लेकिन ये सच नहीं है. यह बाहुबली की दुनिया का ही अगला भाग है. यह एक एनीमेशन फिल्म है. हमने अमेजन पर एक 2D एनिमेटेड शो रिलीज किया था,और यह एक 3D एनीमेशन होगा.” आगे उन्होंने कहा, “लोग अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म में कुछ अतिरिक्त या जोड़े गए सीन हैं, लेकिन नासिर सर ने बाहुबली आने पर एक छोटे से अतिरिक्त डायलॉग सीन के लिए डब किया और यह नासिर के डायलॉग के साथ जुड़ गया.”

कब रिलीज होगी ‘बाहुबली: द एपिक’?

प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और नासिर स्टारर फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. मूवी में दोनों पार्ट को एक साथ रि-एडिट करके बनाया गया है. फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में मेकर्स रिलीज कर रहे हैं.

‘द राजा साहब’ अगले साल कब होगी रिलीज?

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार हैं. इसके अलावा संजय दत्त और बोमन ईरानी भी मूवी में अहम किरदार में दिखेंगे.

यह भी पढ़ें- Thamma Box Office Records: ‘थामा’ का तूफान जारी, आयुष्मान खुराना ने तोड़ा अक्षय कुमार की फिल्म का रिकॉर्ड, अब इस मूवी पर टिकी निगाहें

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel