21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baaghi 4 Vs The Bengal Files X Review: टाइगर श्रॉफ या विवेक अग्निहोत्री, नेटिजन्स ने किस फिल्म को लेकर क्या कहा

Baaghi 4 Vs The Bengal Files X Review: बॉक्स ऑफिस पर फिर से दो बॉलीवुड फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश हुआ. पहला टाइगर श्रॉफ बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त के साथ वापस आ गए हैं, जबकि विवेक अग्निहोत्री 'द फाइल्स' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ वापसी किया. दोनों ही फिल्मों के लिए दर्शकों में एक्साइटमेंट देखी जा रही है. आइये जानते हैं एक्स पर इसे कैसे रिव्यू मिले.

Baaghi 4 Vs The Bengal Files X Review: एक तरफ जहां टाइगर श्रॉफ बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त यानी बागी 4 के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ ने भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दोनों मूवीज में जबरदस्त क्लैश देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स किसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं और कौन फुस्स हो रही है, आइये जानते हैं.

टाइगर श्राफ की फिल्म का एक्स रिव्यू

टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू को एक्स पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. नेटिजन्स ने बागी 4 को एक एंटरटेनिंग फिल्म कहा और इसे ‘पैसा वसूल फिल्म’ बताया. एक यूजर ने लिखा, “जाओ और #Baaghi4 देखो… #TigerShroff ने अपने प्रदर्शन से इसे बेहतरीन बना दिया है. संजय दत्त पूरी तरह फायर हैं. HarnaazSandhu क्या शुरुआत है… #Baaghi4Review.”

बागी 4 का एक्स रिव्यू आया सामने, नेटिजन्स ने सुनाया अपना वर्डिक्ट

बागी 4 को लेकर दूसरे यूजर ने लिखा, #Baaghi4 का फर्स्ट हाफ… एक ठोस कहानी के साथ एक अच्छी शुरुआत… इंटरवल में संजय दत्त की एंट्री होती है, जिससे आगे क्या होने वाला है, यह जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, #Baaghi4Review: खून-खराबे और ट्विस्ट से भरपूर चौंकाने वाली एक्शन-थ्रिलर… आपको लगा होगा कि #Baaghi2 चौंकाने वाली थी, तो #Baaghi4 का इंतजार करें जिसमें और भी ट्विस्ट हैं… रॉनी #TigerShroff का पहले कभी न देखे गए अवतार में और हिंसक #SanjayDutt का आमना-सामना इसे क्रूर और जरूर देखने लायक बनाता है.

https://twitter.com/RAHULKUMAR705/status/1963849001633235328

द बंगाल फाइल्स देखकर क्या बोले नेटिजन्स

इधर द बंगाल फाइल्स देखकर भी नेटिजन्स काफी खुश दिखे. एक यूजर ने लिखा, ”The Bengal Files Review.. “कुछ जख्म इतने गहरे होते हैं कि भर नहीं पाते”#दबंगालफाइल्स एक दिल दहला देने वाला सिनेमाई अनुभव है, जो डायरेक्ट एक्शन डे (1946) की भयावहता को उसकी असली तीव्रता, बेहतरीन कहानी और ऐसे जबरदस्त सीन्स के साथ जीवंत करने का साहस करता है, जो आपके दिल को झकझोर देंगे.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, कुछ फिल्में मनोरंजन करती हैं, कुछ जानकारी देती हैं… लेकिन #दबंगालफाइल्स आपकी आत्मा को झकझोर देती है… यह आपको इतिहास के एक ऐसे अध्याय से रूबरू कराती है, जो खामोशी में दफन है और अनगिनत भुला दिए गए जीवन के दर्द, डर और लचीलेपन का एहसास कराती है.

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Review: टाइगर श्रॉफ का नया अंदाज और जबरदस्त एक्शन, तो संजय दत्त का खौफनाक विलेन अवतार बना फिल्म की जान

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel