बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बॉलीवुड के लविंग कपल माने जाते हैं. अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. पिछले साल मलाइका की प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ी अफवाहों पर एक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई थी. उन्होंने इस फेक न्यूज पर आपत्ति जताई थी. अब इस पूरे मामले पर एक्टर ने अपनी बात रखी है.
मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की अफवाह पर अर्जुन का रिएक्शन
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लंबे समय से रिलेशनशिप में है. दोनों अक्सर साथ में किसी इवेंट या हैंगआउट करते दिख जाते हैं. प्रेग्नेंसी वाले मामले पर अर्जुन ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, कि निगेटिविटी फैलाना आसान है क्योंकि यह लोगों का ध्यान आकर्षित करती है. हम अभिनेता हैं, हमारा पर्सनल जीवन हमेशा बहुत निजी नहीं होता है. अर्जुन का मानना है कि सेलेब्रिटीज दर्शकों तक पहुंचने के लिए मीडिया पर भरोसा करते हैं और कहा कि मीडिया को कम से कम एक बार कुछ भी लिखने से पहले जांच कर लेनी चाहिए. आपको कुछ ऐसा नहीं लिखना चाहिए जो जीवन को बदल सकता है.
अर्जुन कपूर ने जताई थी नाराजगी
पिछले साल अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबरों को 'फर्जी गॉसिप' कहते हुए खारिज कर दिया था. उन्होंने लिखा था, "यह बहुत नीचा स्तर है जिसे आपने आकस्मिक रूप से किया है. असंवेदनशील और बिल्कुल अनैतिक. हम इन नकली झूठे लेखों को अनदेखा कर देते हैं जबकि वे मीडिया में फैल जाते हैं और सच बन जाते हैं. यह पूरी तरह गलत है. हमारे निजी जीवन के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश ना करें."
अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्में
अर्जुन कपूर के फिल्मों की बात करें तो वो "इश्कजादे," "गुंडे," जैसे फिल्मों में काम कर चुके है. उन्हें आखिरी बार आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी कुत्ते में तब्बू, नसीरुद्दीन शाह और कोंकणा सेनशर्मा के साथ देखा गया था. उनके पास भूमि पेडनेकर के साथ द लेडी किलर है और मेरी पत्नी का रीमेक पाइपलाइन में है.