10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलाइका अरोड़ा के साथ एज डिफेंरस को लेकर ट्रोल होने पर अर्जुन कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

अर्जुन कपूर ने उनके और मलाइका अरोड़ा को उनकी उम्र के अंतर के लिए ट्रोल किए जाने पर बात की. एक्टर ने कहा कि इस तरह की नकारात्मकता को महत्व नहीं दिया जा सकता है.

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री के हॉट कपल्स से एक हैं. अर्जुन और मलाइका एक दूसरे के लिए खुल्लम खुल्ला प्यार जताते हैं. साथ ही में कपल वेकेशन एजॉय करते है और फोटोज भी फैंस के साथ शेयर करते है. लेकिन एक्टर अपने औऱ मलाइका के एज डिफेंरस की वजह से कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते है. अब एक्टर ने इस पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

अर्जुन कपूर ने अपनी और अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की 12 साल की उम्र के अंतर को लेकर की जा रही आलोचना के बारे में खुलकर बात की. मसाला.कॉम से बात करते हुए अर्जुन ने कहा कि, सबसे पहले मुझे लगता है कि मीडिया ही लोगों के कमेंट्स देखती है. हम इसका 90% हिस्सा भी नहीं देखते है. इसलिए ट्रोलिंग को इतना महत्व नहीं दिया जा सकता है, क्योंकि यह सब नकली है.

आगे अर्जुन कपूर ने कहा कि, वही लोग मुझसे मिलने पर मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए मरते है, इसलिए आप उस कहानी पर विश्वास नहीं कर सकते. अर्जुन ने ये भी कहा कि, मैं अपने निजी जीवन में जो करता हूं वह मेरा मामला है. जब तक मेरे काम की पहचान हो रही है, बाकी सब तो बस शोर-शराबा है. आप इस बात से परेशान नहीं हो सकते कि किसकी उम्र है, इसलिए हमें बस जीना चाहिए, जीने देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. उम्र को रिलेशनशिप का आधार बनाना मूर्खता है.

Also Read: प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास संग की याच पर पार्टी, समन्दर के बीच रोमांटिक अंदाज में दिखे कपल

गौरतलब है कि अर्जुन कपूर की उम्र 36 साल हैं, जबकि मलाइका अरोड़ा की उम्र 48 साल हैं. ऐसे में एक्टर मलाइका से 12 साल छोटे हुए. कुछ समय पहले ही कपल मालदीव में क्वालिटी टाइम बिता कर वापस लौटे है. मालदीव से दोनों ने कभी मस्ती करते हुए तो कभी एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए फोटोज शेयर किया था. पूल में मस्ती करते हुए वीडियोज भी कपल ने पोस्ट किया था.

वहीं, अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और वो होम क्वारंटाइन में हैं. इस वजह से मलाइका और अर्जुन साथ में नया साल नहीं मना पाए. इस पर एक्टर ने अपनी लेडी लव के लिए खास पोस्ट लिखा था. बता दें कि कपल ने 2019 अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel