12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ananya Panday: कंट्रोल एक्ट्रेस की एक गलती की वजह से हुआ सुहाना खान का नंबर हैक, बोलीं ‘मैंने स्क्रीनशॉट…’

Ananya Panday ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि उनकी एक गलती की वजह से एक बार उनका और उनकी बेस्टफ्रेंड सुहाना खान का नंबर लीक हो गया था.

Ananya Panday इन दिनों अपनी अपनी नई साइबर-थ्रिलर फिल्म CTRL के प्रमोशन में बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा भी किया कि कैसे एक बार उनकी एक गलती की वजह से शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान का मोबाइल नंबर हैक हो गया था. आइए बताते हैं इस किस्से के बारे में सबकुछ.

अपना ही नंबर लीक कर दिया

अनन्या पांडे से एक इंटरव्यू के दौरान साइबर खतरों के बारे में बात की. उनसे जब सवाल किया गया कि क्या उनका नंबर कहीं किसी डेटाबेस में नहीं है. तो उन्होंने कहा कि, “नहीं, मैंने एक बार गलती से अपना ही नंबर लीक कर दिया था. यह तब हुआ जब मैं एक इंटरव्यू दे रही थी. अब यह बदल गया है क्योंकि किसी कारण से मेरा फोन छीन लिया गया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी और इंटरव्यू शुरू हो रहा था. कुछ रिपोर्टर आए और मुझसे पत्रकारों वाली चीजें करने और सवाल पूछने के लिए मेरा नंबर मांगा. तो, तब मैंने नंबर दे दिया लेकिन इंटरव्यू शुरू हो चुका था. और उन्होंने इसे मेरे नंबर के साथ यूट्यूब पर डाल दिया. फिर, यह लीक हो गया.”

Also Read: Salman Khan Relationship: सलमान खान ने खुद किया खुलासा, बताया क्यों मिला प्यार में धोखा?

Also Read: CTRL Review: क्या AI सच में हमारी लाइफ को करता है कंट्रोल, 5 कारण क्यों देखनी चाहिए आपको फिल्म 

कैसा हुआ सुहाना खान का नंबर हैक

अनन्या ने आगे अपनी गलती की वजह से सुहाना खान के नंबर हैक होने पर बात की. उन्होंने कहा, “एक बार मैंने गलती से सुहाना का नंबर लीक कर दिया था. मैं उनसे फेसटाइम कर रही थी. और फिर मुझे लगा कि सुहाना फोन नहीं उठा रही है. मैंने तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और इसे इंस्टाग्राम पर डाल दिया और उसका नंबर वहां था. फिर उसने (सुहाना खान) मुझे कॉल किया, ‘सुनो, मेरा नंबर हैक हो गया’ और मैंने कहा, ‘हे भगवान. क्या हुआ सुहाना? यह बहुत ही अजीब कहानी है’. लेकिन फिर किसी ने उसे बताया कि मैंने ऐसा किया है.”

अनन्या पांडे की कंट्रोल की रिलीज डेट

अनन्या पांडे की CTRL एक साइबर-थ्रिलर है, जिसमें अनन्या पांडे के अपोजिट विहान समत हैं. दोनों फिल्म में नेला अवस्थी और जो मस्कारेन्हास नाम के एक कपल का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी जो नेला के ब्रेकअप से शुरू होती है जब जो नेला को चीट करता है, फिर वह उसे अपनी जिंदगी से हटाने के लिए एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप की मदद लेती है और उसे अपनी खुशियों और जिंदगी का कंट्रोल सौंप देती है. इस फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. यह साइबर थ्रिलर 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम हुई है.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel