16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर सेलेब्स का उमड़ा प्यार, ममता बनर्जी और शत्रुघ्न सिन्हा ने दी खास बधाई

Amitabh Bachchan Birthday: अमिताभ बच्चन के 83वें जन्मदिन पर ममता बनर्जी, शत्रुघ्न सिन्हा और कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर फैंस ने भी दिल खोलकर अपना प्यार जताया. बिग बी का आकर्षण आज भी हर उम्र के लोगों पर कायम है.

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक से उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता आज भी पहले की तरह बरकरार है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ममता बनर्जी ने जताया पुराना रिश्ता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया. उन्होंने लिखा, “महानायक अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको निरंतर अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां मिलें. 1984 से हमारे बीच स्नेह भरा रिश्ता है, जब हम दोनों पहली बार संसद के सदस्य बने थे. कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में उनकी उपस्थिति हमेशा खास रही है.”

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया आदर्श और प्रेरणा स्रोत

अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी बिग बी को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
“हमारे आदर्श, रोल मॉडल और आइकन अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. उनका जीवन प्रेरणादायक है और उनकी सफलता हम सभी के लिए सीखने योग्य है.”

बॉलीवुड के अन्य सितारों ने भी जताया प्यार

फरहान अख्तर, अजय देवगन, काजोल, सुनील शेट्टी, भूमि पेडनेकर समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फैंस ने भी उनकी फिल्मों के डायलॉग और तस्वीरों के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट दिया.

भारतीय सिनेमा के स्तंभ हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन न सिर्फ एक अभिनेता हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा का गौरव हैं. उनकी आवाज, अभिनय और व्यक्तित्व ने दशकों तक सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज किया है. उनका हर किरदार आज भी याद किया जाता है.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel