9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Akshay Kumar: बॉलीवुड में क्या बड़ा बदलाव लाना चाहते हैं अक्षय कुमार? स्काई फोर्स बोले- हम एक परिवार…

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वह बॉलीवुड में क्या बदलाव लाना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं.

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. फिल्म में उनके साथ वीर पहाड़िया भी मौजूद हैं. अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब यह सवाल किया गया गया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में क्या बदलाव करना चाहते हैं तो एक्टर ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार होने के बावजूद एकता की कमी है. आइए बताते हैं एक्टर ने आगे क्या कुछ कहा है.

बॉलीवुड में क्या बदलना चाहेंगे अक्षय?

अक्षय कुमार से आईएमडीबी के एक चैट शो में वीर पहाड़िया ने पूछा, “क्या फिल्मों या बॉलीवुड के बारे में कुछ ऐसा है जिसे आप बदलना चाहेंगे?” इस पर अक्षय कुमार ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “अगर मुझे हमारे उद्योग के बारे में कुछ भी बदलने का मौका मिलता है, तो मैं हमारे उद्योग में और अधिक एकता लाना चाहूंगा.” उन्होंने आगे कहा, हम एक परिवार की तरह हैं. हम एक आइसोलेशन में काम करते हैं. अब हम अलग होते जा रहे हैं. हमें एक दूसरे की सफलता को भी मनाना चाहिए. इससे हमारे और दूसरों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा.’

अजय देवगन ने भी ये कहा

अजय देवगन ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार से मिलती-झूलती बात कही थी. उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि हमारे पास एकता नहीं है. इसपर खिलाड़ी कुमार ने कहा, मैं इस बात की सराहना करता हूं कि किस तरह से एक साथ मिलकर काम करते हैं. दोनों इस दौरान साउथ सिनेमा के काम को लेकर बात कर रहे थे.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर स्काई फोर्स के अलावा ‘शंकरा’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. एक्टर के फैंस उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Urvashi Rautela: सैफ पर हुए हमले के बाद दिए अपने बयान पर ट्रोल हुईं उर्वशी, तो बोलीं- जोश में होश खो…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel