7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG 2: सनी देओल की गदर 2 से टकराएगी अक्षय कुमार की OMG 2, बॉक्स ऑफिस पर कौन मारेगा बाजी?

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ओह माय गॉड 2 का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, आ रहे है हम, आएगा आप भी. 11 अगस्त सिनेमाघरों में. पोस्टर में अक्षय अलग लुक में दिख रहे है. इसी दिन गदर 2 भी रिलीज हो रही है.

OMG 2 Release Date: अक्षय कुमार और परेश रावल की ओह मॉय गॉड बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 11 साल बाद इसका अगला पार्ट ओह मॉय गॉड 2 आ रहा है. तो फैंस के लिए खुशखबरी है. फिल्म का पहला पोस्टर आज जारी कर दिया गया है. साथ ही इसके रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है. अक्षय की मूवी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस दिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी सिनेमाघरों में आ रही है. ऐसे में दोनों मूवी की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होगी.

ओह माय गॉड 2 का पोस्टर

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर ओह माय गॉड 2 का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, आ रहे है हम, आएगा आप भी. 11 अगस्त सिनेमाघरों में. पोस्टर में अक्षय अलग लुक में दिख रहे है. पोस्टर में एक्टर भगवान शिव के रूप में दिख रहे है. उनके लंबे-लंबे बाल है और हाथ में डमरू है. वहीं, यामी गौतम ने भी पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, “तारीख लॉक है! OMG2 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहां मिलते हैं!” इसमें इस बार पंकज त्रिपाठी है.

11 अगस्त को ही रिलीज होगी गदर 2

11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म गदर 2: द कथा कंटीन्यूज रिलीज हो रही है. इस दिन ओह मॉय गॉड भी रिलीज होगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में क्लैश करेगी. अब देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा. बता दें कि दोनों मूवीज का पहला पार्ट सुपरहिट रह चुका है. ऐसे में अब कौन बाजी मार ले जाएगा, ये तो वक्त ही बताएगा.

Also Read: Gadar 2: अब ऐसा दिखता है ‘गदर’ का ‘जीते’, 22 साल में इतना बदल गया सनी देओल का ऑनस्क्रीन बेटा

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दुनिया भर में ईद 2024 में रिलीज होगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक “पूजा एंटरटेनमेंट ने अपनी एक्शन से भरपूर एंटरटेनर बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज के लिए ईद वीकेंड को लॉक कर दिया है. फिल्म ईद के दिन के आधार पर 10 अप्रैल या 11 अप्रैल, 2024 के आसपास रिलीज होगी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel