32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akshay Kumar ने पूरी की फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग, सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर टीम को कहा अलविदा

अक्षय कुमार ने फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग दिल्ली में पूरी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो, मैसेज शेयर किए. यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म की टक्कर प्रभास के आदिपुरुष के साथ होगी.

अक्षय कुमार ने फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग पूरी कर ली है. अभिनेता ने रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राय के साथ एक मजेदार तस्वीर साझा की और फिल्म की टीम को अलविदा कह दिया. साथ ही इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

अक्षय के जन्म स्थान दिल्ली में भी की गई है शूटिंग

अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग पूरी कर ली है. रक्षा बंधन के कुछ हिस्से अक्षय के जन्म स्थान दिल्ली में भी शूट किए गए थे. इससे पहले अक्षय ने दिल्ली के चांदनी चौक पर शूटिंग करते हुए एक वीडियो के साथ एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था. फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अभिनेता ने रक्षा बंधन की टीम को अलविदा कह दिया.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए फिल्म निर्देशक आनंद एल राय लिखा कि फिल्म रक्षा बंधन की शूटिंग खत्म होना उनके लिए एक कड़वा एहसास है. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-“मैंने और आनंद एल राय ने रक्षाबंधन की पूरी शूटिंग के दौरान यही किया – हम ऐसे हंसे जैसे यहां कोई कल है ही नहीं! लेकिन, विडंबना यह है कि फिल्म की शूटिंग कल रात दिल्ली में पूरी हो चुकी है.

11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

अक्षय कुमार ने 2020 में रक्षा बंधन के अवसर पर फिल्म की घोषणा की थी. उन्होंने फिल्म को अपनी बहन अलका भाटिया को समर्पित किया. फिल्म में भूमि पेडनेकर भी हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय द्वारा किया गया है. जबकि इसकी कहानी हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखी है. फिल्म 11 अगस्त, 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रक्षा बंधन प्रभास के आदिपुरुष के साथ टकराएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें