बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 44वीं सालगिरह है. दोनों की शादी वर्ष 1973 में हुई थी. दोनों ने ‘शोले’, ‘अभिमान’ और ‘सिलसिला’ के अलावा कई फिल्मों में एकसाथ काम किया था. शादी के इस 42वें पड़ाव में दोनों ने ही अपने रिश्ते को प्यार से निभाया है और हर मोड़ पर एकदूसरे का साथ दिया है. अमिताभ-जया के दोनों बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता आज अपने करियर में सफल है. आठ साल पहले अभिषेक की शादी ऐश्वर्या रॉय से हुई थी. अमिताभ-जया की एक पोती आराध्या बच्चन भी हैं. बच्चन परिवार एक और खास बात है कि किसी भी बड़े इवेंट में ये पूरा परिवार एकसाथ मौजूद रहता है और एकदूसरे का साथ निभाता है.
अमिताभ ने ट्विटर पर अपनी और जया बच्चन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’ 3 जून 1973, शादी के 44 साल, शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आभार और प्रेम.’ 74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा,’ 3 जून 1973 को जब बारिश की कुछ बूंदे गिरनी शुरू हुई थीं कि तभी हमारे एक पड़ोसी अपने घर से भागते हुए आये थे और कहा था शादी जल्दी शुरू करो बारिश होने वाली है. यह एक अच्छा शकुन है, और तबसे हमारी शादी को 44 साल हो गये.’
T 2443 – June 3, 1973 .. 44 years of marriage .. thank you all for the wishes you send .. grateful and filled with love .. !! pic.twitter.com/Pl1eegkAEQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2017
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात…
अमिताभ और जया की मुलाकात ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर कराई थी. दोनों ने वर्ष 1973 में दोनों ने फिल्म ‘जंजीर’ में काम किया था. इसी फिल्म के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. इस फिल्म के बाद अमिताभ छुट्टी मनाने के लिए विदेश जाना चाहते थे लेकिन उनके पिता हरिवंशराय बच्चन ने साफ तौर पर यह कह दिया था कि अगर वे जया के साथ छुट्टी पर जाना चाहते हैं तो उन्हें जया से शादी करनी होगी. इसके बाद एक साधारण से समारोह में 3 जून 1973 को दोनों की शादी हो गई. इस सफर में दोनों की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आये लेकिन दोनों ने एकदूसरे का हाथ थाम हर मुश्किल घड़ी को पार किया. बिग बी तो फिल्मों में सक्रिय हैं लेकिन जया ने फिल्मों से दूरी बना ली है.
‘जोडि़यां ऊपर से बनकर आती है’ इस बात को अमिताभ-जया की जोड़ी ने साबित कर दिया है. वहीं दोनों के 44 साल के इस अटूट बंधन की बधाई देने के लिए फैंस का तो जैसे सोशल मीडिया पर तांता ही लग गया है. दोनों को उनके फैंस, करीबियों के बधाई संदेश लगातार मिल रहे हैं.

