7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍यों, कोंकणा सेन संग ‘ए डेथ इन द गूंज” में काम नहीं करना चाहते थे रणवीर

मुंबई: अभिनेता रणवीर शौरी का कहना है कि एक समय उन्होंने कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में ‘ए डेथ इन द गूंज’ फिल्म में काम करने से लगभग मना कर दिया था क्योंकि इस पुर्व कपल के आपसी रिश्तों में काफी खटास आ गयी थी. रणवीर और कोंकणा शादी के पांच साल बाद 2015 में […]

मुंबई: अभिनेता रणवीर शौरी का कहना है कि एक समय उन्होंने कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में ‘ए डेथ इन द गूंज’ फिल्म में काम करने से लगभग मना कर दिया था क्योंकि इस पुर्व कपल के आपसी रिश्तों में काफी खटास आ गयी थी. रणवीर और कोंकणा शादी के पांच साल बाद 2015 में अलग हो गये थे. कोंकणा ने फिल्म की कहानी भी इसी अंतराल में लिखी थी.

रणवीर ने बताया ‘उसने पहले से ही इस बारे में सोचा था, लेकिन दुर्भाग्य से तब हमारे व्यक्गित रिश्तों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. इसलिए इसकी शूटिंग से पहले मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था.’ ‘लेकिन कोंकणा के काफी आग्रह के बाद अंत में मुझे मानना पडा. आप अपने बच्चे की मां को कितना मना कर सकते है?’

रणवीर का कहना है कि उन्हें पता था, कोंकणा इस पर काफी समय से काम कर रही है. ‘मैंने हमेशा उसे बताया कि उसे निर्देशन करना चाहिए क्योंकि उसकी इस पर पकड थी. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी तरफ से काफी जिद हो गयी, यह एक मां का आग्रह था और उसका असर भी हुआ. मैंने फिल्म में काम करने की अनुमति दे दी.’

रणवीर फिल्म में कलाकारों की प्रमुख टीम में है, जिसमें दिवंगत अभिनेता ओमपुरी, विक्रांत मैसी, कल्कि कोचलिन, तनुजा और गुलशन दिव्या भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें