मुंबई: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अदाकारा के साथ संबंधों में दरार की खबरों को बेतुका बताते हुए कहा है कि उसने बॉलीवुड ‘क्वीन’ का कामकाज संभालना इसलिए बंद किया क्योंकि वह गर्भवती हैं और उसे आराम करने की सलाह दी गई है. इस बारे में खबरें हैं कि दोनों बहनों के बीच संबंधों में खटास आ गई है और रंगोली ने कंगना के प्रबंधक का काम करना छोड दिया है.
यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि हाल में कई मीडिया कार्यक्रमों में कंगना के साथ देखे गए उनके भाई अक्षित ने उनके प्रबंधक का काम संभाला है. रंगोली ने स्पष्ट किया कि परिवार में कोई मतभेद नहीं है वह हमेशा ही कंगना के साथ रहेंगी.
रंगोली ने एक बयान में कहा, ‘मैंने काम से ब्रेक लिया है क्योंकि मैं गर्भवती हूं और मुझे आराम करने की सलाह दी गई है. यह बहुत दुखद है कि मीडिया हमारे बारे में गलत बात कर रहा है. हम अच्छे मूल्यों के साथ पले बढे हैं और एक दूसरे के प्रति हमारा स्नेह कभी खत्म होने वाला नहीं है.’
उन्होंने यह भी कहा कि,’ मैं खुश हूं अक्षित और कंगना बिजी होने के बावजूद एकदूसरे के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. मीडिया में हमारे बारे में गलत बातें सुनकर बहुत दुख हुआ. हम अच्छे संस्कारों के साथ बड़े हुए और हमारे बीच प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता. कंगना और मैं हमेशा साथ रहेंगे और मैं जल्द ही अपने काम पर लौटूंगी.’