17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BOX OFFICE: ”बाहुबली 2” की ताबड़तोड़ कमाई…तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड…आज पांचवा दिन

एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ लगातार अपने कमाई के आंकड़ों से सबको चौंका रही है. फिल्‍म ने सोमवार को सानि चौथे दिन 40.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म की कुल कमाई 168.25 करोड़ हो गई है. इसके साथ ही महज 4 दिनों में ‘बाहुबली 2’ (हिंदी) इस साल की सबसे […]

एस एस राजामौली की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ लगातार अपने कमाई के आंकड़ों से सबको चौंका रही है. फिल्‍म ने सोमवार को सानि चौथे दिन 40.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्‍म की कुल कमाई 168.25 करोड़ हो गई है. इसके साथ ही महज 4 दिनों में ‘बाहुबली 2’ (हिंदी) इस साल की सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई थी.

इससे पहले यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ के नाम था. ‘रईस’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 139 करोड़ की कमाई की थी. माना जा रहा है कि ‘बाहुबली 2’ पांचवें दिन भी शानदार कमाई करनेवाली है. वहीं रितिक की ‘काबिल’ ने 126.85 करोड़ की कमाई की थी और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 2’ ने 117 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ओवरऑल 620 करोड़ की कमाई कर ली है. सोमवार को फिल्म के हिंदी भाषा वाले शो ने लगभग 40.25 करोड़ की कमाई की. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह फिल्म इसी तरह चलती रही तो इसे 1,000 करोड़ का आंकड़ा छूने में ज्यादा देर नहीं लगेगी.

‘बाहुबली’ की टीम को रजनीकांत का सैल्यूट, राजामौली ने कहा – मिला ‘भगवान’ का आशीर्वाद

‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ ने आमिर खान की फिल्‍म ‘दंगल’ और सलमान खान की ‘सुल्‍तान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘दंगल’ ने पहले वीकेंड में 107.01 और ‘सुल्‍तान’ ने 105.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में बाहुबली ने 128 करोड़ रुपये की करके दोनों फिल्‍मों को पीछे छोड़ दिया है.

अक्सर सोमवार को हर फ़िल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है लेकिन चौथे दिन भी ‘बाहुबली 2’ ने 40.25 करोड़ की कमाई कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गौरतलब है कि इस फिल्म को हर तरफ से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. बताते चलें कि यह फिल्म दुनियाभर में लगभग 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel