नयी दिल्ली : बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने एमिरेट्स एयरलाइंस के स्टाफ पर आरोप लगाया है कि दुबई एयरपोर्ट पर उनकी टीम के साथ बुरा बरताव किया गया. शोबू ने ट्वीट कर बताया कि दुबई से हैदराबाद आते वक्त एमिरेट्स के स्टाफ ने हमारी टीम के साथ बुरा बरताव किया. वो काफी रूड थे और बिना किसी वजह हमें एटीट्यूड दिखा रहे थे. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मेरे ख्याल से एमिरेट्स एयरलाइन का एक स्टाफ रेसिस्ट था. मैं अक्सर एमिरेट्स की फ्लाइट में सफर करता हूं लेकिन इस तरह का व्यवहार पहली बार मेरे साथ हुआ है.
गौरतलब है कि हाल में बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली, प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और शोबू दुबई अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में गये थे. दुबई से हैदराबाद आते समय टीम के साथ यह घटना घटी. शोबू ने एयरपोर्ट से ही ट्वीट कर इस घटना की जानकारी सबको दी. इस बीच एमिरेट्स एयरलाइन्स सपोर्ट टीम ने शोबू के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे बुकिंग डीटेल्स मांगी है ताकि पूरी तरह से मामले की जांच हो सके.
बताते चलें कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एस एस राजामौली की ड्रीम फिल्म ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ शुक्रवार को भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में रिलीज हो रही है. फिल्म की टीम बाहुबली-2 का पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रही है. इसी क्रम में फिल्म की टीम देश-विदेश घूम रही है.
बाहुबली : द कन्क्लूजन 28 अप्रैल को हिंदी, तेलगु, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी. 250 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबाती, तमन्ना, राम्या कृष्णन और सत्यराज भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. यह फिल्म साल 2015 में आयी ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ का दूसरा भाग है.