अस्सी और नब्बे दशक के चर्चित अभिनेता कादर खान पिछले तीन सालों से बीमार हैं. उनकी हालत अब यह हो गई है कि उन्हें चलने-फिरने में भी परेशानी हो रही है. ऐसे में उन्हें इलाज के लिए कनाडा ले जाया गया है. उनका बड़ा बेटा वहीं रहता है.
बताया जा रहा है कि कनाडा में उनकी देखभाल उनका बेटा और उसकी पत्नी कर रहे हैं. अपनी बीमारी के कारण कादर खान पिछले काफी दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं. वे आखिरी बार साल 2015 में ‘हो गया दिमाग का दही’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया के सामने आये थे.
कादर खान संग काम कर चुके शक्ति कपूर ने बताया था कि कादर खान के घुटनों में परेशानी चल रही है. उनका ऑपरेशन भी हुआ था लेकिन बदकिस्मती से वह गलत हो गया. जिससे उनकी तकलीफ घटने की जगह और बढ़ गई.
कादर खान एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने पर्दे पर कई किरदारों को जीवंत किया. कभी विलेन बनकर लोगों को डराया तो कभी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया. पर्दे पर उनकी और गोविंदा की जोड़ी को खूब पसंद किया. गोविंदा संग कादर खान ने कई फिल्मों में काम किया था.