बॉलीवुड दीवा कंगना रनौत अपने ड्रेसिंग स्टाइल से हमेशा ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं. कई बार उनका खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस चर्चा का विषय बनता है. वे बॉलीवुड की बेहद प्रतिभाशाली और बिंदास अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं.
कंगना इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं और इसी सिलसिले में कई इवेंट्स और रियेलिटी शोज में नजर आ रही हैं. प्रमोशन की खास बात यह भी है कि कंगना ज्यादातर मौकों में साड़ी में नजर आ रही है.
हाल ही में वे स्टाइल आर्किटेक्ट अमी पटेल की खूबसूरत और एलीगेंट साडियों में नजर आईं. साडियों के साथ-साथ उनके ब्लाउज भी काफी स्टाइलिश और हटके थे. बता दें कि ‘रंगून’ में कंगना, मिस जूलिया के किरदार में नजर आ रही हैं.
देखें उनके कुछ स्टाईलिश लुक…