22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुल्‍लम खुल्‍ला: जब ऋषि कपूर को पीटने के इरादे से नीतू के घर पहुंच गये थे संजय दत्‍त…

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी पर लिखी किताब ‘खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेन्सर्ड’ में एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया है कि एकबार संजय दत्‍त उन्‍हें पीटने के इरादे से गुलशन ग्रोवर को लेकर उनके घर पर आये थे. दरअसल संजय दत्‍त अभिनेत्री टीना मुनीम के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन संजय […]

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी जिंदगी पर लिखी किताब ‘खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेन्सर्ड’ में एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया है कि एकबार संजय दत्‍त उन्‍हें पीटने के इरादे से गुलशन ग्रोवर को लेकर उनके घर पर आये थे.

दरअसल संजय दत्‍त अभिनेत्री टीना मुनीम के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन संजय दत्‍त को लगा कि दोनों के बीच कुछ और ही खिचड़ी पक रही है. ऋषि कपूर और टीना मुनीम अच्‍छे दोस्‍त थे और दोनों ने ‘कर्ज’ के अलावा कई और फिल्मों में साथ काम किया था.

लेकिन संजय दत्त को ऐसा लगने लगा था कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. आखिरकार एक दिन परेशान होकर संजय दत्‍त ने बड़ा फैसला किया. उन्‍होंने गुलशन ग्रोवर के साथ ऋषि को पीटने का प्‍लान बनाया और नीतू की घर की ओर चल दिये.

उस समय संजय दत्‍त टीना और गुलशन ग्रोवर के साथ फिल्‍म ‘रॉकी’ में काम कर रहे थे, इसी दौरान उनका अफेयर भी शुरू हुआ था. वहीं नीतू उस वक्‍त ऋषि कपूर के साथ रिलेशन में थी.

जैसे ही नीतू को पता चला कि टीना के चलते संजय दत्‍त और गुलशन ग्रोवर, ऋषि कपूर को पीटने के इरादे से आये हैं तो उन्‍होंने संजय दत्‍त को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही उन्‍हें यकीन दिलाया कि ऋषि कपूर और टीना के बीच कुछ नहीं चल रहा है. ये बातें महज अफवाह है.

नीतू ने संजय दत्‍त को यह भी कहा कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में होने के नाते एकदूसरे पर भरोसा करना सीखना होगा. तब कहीं जाकर संजय दत्‍त शांत हुए थे. कुछ वक्‍त के लिए संजय दत्‍त और ऋषि कपूर के रिश्ते में दरार आ गई थी, लेकिन इस अफवाह पर तब पूरी तरह से विराम लग गया जब ऋषि कपूर ने नीतू कपूर संग शादी कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें