मुंबई: हो सकता है लोग अभिनेत्री कंगना रानौत को उनके नृत्य कौशल के लिए याद नहीं करें, लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगून’ में ओपेरा वाला नृत्य करने के लिए बहुत कडी मेहनत की है. फिल्म का ‘ब्लडी हेल’ गाना रिलीज हो चुका है.
कंगना को पूरा भरोसा है कि उनका यह गाना प्रसंशकों के बीच बहुत लोकप्रिय होगा. कंगना ने यहां एक बयान में कहा, ‘मुझे अपने अच्छे खराब नृत्य के बारे में थोडा बहुत पता है, लेकिन इस फिल्म में ‘मैंने इस फिल्म में नृत्य वाले तीन गाने किये हैं.’
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के किरदार जूलिया के लिए बहुत मेहनत की है. फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर के कई खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है. शाहिद फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में हैं.
कंगना ने फिल्म में एक्शन दीवा मिस जूलिया के किरदार में नजर आयेंगी. विशाल भारद्वाज के इस पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है.