18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 दिन बाद मिला ओम पुरी का मोबाइल, CCTV फुटेज भी खंगाला, जानें क्‍या कहती है पुलिस?

ओम पुरी की मौत के पांच दिनों बाद उनका मोबाइल मिल गया. पुलिस का यह मोबाइल ओम पुरी की दूसरी पत्‍नी नंदिता पुरी के पास से मिला है. जांच में पुलिस को कुछ भी संदेहास्‍पद नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि उनकी मौत शराब के अत्यधिक सेवन से हुई लगती है. ओशिवारा थाने […]

ओम पुरी की मौत के पांच दिनों बाद उनका मोबाइल मिल गया. पुलिस का यह मोबाइल ओम पुरी की दूसरी पत्‍नी नंदिता पुरी के पास से मिला है. जांच में पुलिस को कुछ भी संदेहास्‍पद नहीं मिला है. पुलिस का कहना है कि उनकी मौत शराब के अत्यधिक सेवन से हुई लगती है.

ओशिवारा थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर ने कहा कि,’ अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला है जो संदेह उत्‍पन्‍न करे. मोबाइल में ऐसा कुछ नहीं है जो संदेहास्‍पद हो. उसे फॉरमेट भी नहीं किया है. मुझे हैरानी है कि लोग ऐसी मनगढ़त बातें क्‍यों बना रहे हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ इस मामले में अगर जरा सी भी शक की गुजांइश होती तो हमें भी ओशिवारा पुलिस के साथ मिलकर समानांतर जांच के आदेश मिलते. कुछ लोग तथ्‍यों को तोड़-मरोड़कर इसे खबर की शक्‍ल दे रहे हैं. उनकी मौत शराब के अत्‍यधिक सेवन से हुई है.’

फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही…

ओम पुरी की मौत के सिलसिले में पुलिस रिश्तेदारों, मित्रों और अन्य के बयान दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है लेकिन हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. गत सात जनवरी को मुम्बई पुलिस ने पुरी की मौत के सिलसिले में आकस्मिक मौत रिपोर्ट (एडीआर) (एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट) दर्ज की थी. ओशिवारा थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकर का कहना है कि यह बेबुनियाद है कि नंदिता पुरी के कहने पर हमने एडीआर दर्ज की. दरअसल, यह मौत से जुड़े हर उन मामलों में दर्ज होती है, जिसकी जानकारी अस्पताल से मिलती है. ओम पुरी की मौत की असली वजह का पता फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा, जिसमें करीब 30-40 दिन लगेंगे.

सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘उनकी उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सिलसिले में रिश्तेदारों, पडोसियों और मित्रों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं जिसमें उल्लेख है कि अभिनेता को सिर में हल्की चोट आयी थी. उनकी इमारत के सीसीटीवी फुटेज में कुछ भी नहीं मिला है.’ मुंबई पुलिस इस मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है. वह इसे सनसनीखेज नहीं बनाने की अपील कर रही है.

ओम पुरी की गत 6 जनवरी को अंधेरी उपनगरीय क्षेत्र में लोखंडवाला कम्प्लेक्स स्थित उनके अपार्टमेंट में दिल का दौरा पडने से मौत हो गई थी. अभिनेता को एक चोट भी लगी थी जो संभवत: दिल का दौरा पडने पर फर्श पर गिरने से लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें