मुंबई: अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने गुरुवार को अपने पिता राजेश खन्ना के 74वें जन्मदिन पर उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी. 41 वर्षीया ट्विंकल ने ट्विटर पर अपने पिता के साथ अपनी एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की है.
ट्विंकल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मैं एक चमकते चम्मच के पीछे अपने प्रतिबिंब में आपको देखती हूं, मेरी बहन की भाव-भंगिमाओं में, मेरे बेटे की भौहों के मेहराब में, मैं अब भी आपको देखती हूं.’
I see you,in my reflection off the back of a gleaming spoon,in a gesture my sister makes, in the arch of my son's eyebrows-I still see you pic.twitter.com/YuaS8XoivJ
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) December 28, 2016
राजेश खन्ना का कैंसर से जूझने के बाद 2012 में निधन हो गया था. उन्हें भारतीय सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. उन्होंने 1969 से 1971 तक लगातार 15 सोलो हिट फिल्में दी थीं, जो रिकॉर्ड अब भी नहीं टूटा है.