17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब फराह खान की रेड ड्रेस का ”ये” कहकर करण जौहर ने उड़ाया था मजाक…

फिल्‍ममेकर करण जौहर और फरा‍ह खान की गहरी दोस्‍ती किसी से छुपी नहीं है. दोनों को जब मौका मिलता एक दूसरे की टांग खींचने का मौका नहीं छोड़ते, दोनों इसे इंज्‍वॉय भी करते हैं. करण-फराह की नोक-झोंक और हंसी-मजाक का सिलसिला सालों से चलता आ रहा है. हाल ही में फराह ने करण के एक […]

फिल्‍ममेकर करण जौहर और फरा‍ह खान की गहरी दोस्‍ती किसी से छुपी नहीं है. दोनों को जब मौका मिलता एक दूसरे की टांग खींचने का मौका नहीं छोड़ते, दोनों इसे इंज्‍वॉय भी करते हैं. करण-फराह की नोक-झोंक और हंसी-मजाक का सिलसिला सालों से चलता आ रहा है.

हाल ही में फराह ने करण के एक ऐसे ही मजाक का खुलासा किया जिसे सुनकर शायद आप भी अपनी हंसी न रोक पाये. दरअसल फराह, नेहा धूपिया के चैट शो #NoFilterNeha पर उनकी मेहमान बनकर पहुंची थी. कोरियाग्राफर और डायरेक्‍टर फराह अपने बिंदास एटीट्यूट को लेकर भी जानी जाती हैं.

फराह के दिल में जो आता है वे उसे बेबाकी से बोल देती है. मौका मिलने पर वे दोस्‍तों के साथ-साथ अपना मजाक उड़ाने से भी नहीं चूकतीं. जब शो में उनसे सबसे बुरे रेड कारपेट मूमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने सीधे करण जौहर का नाम लिया. फरान ने बताया,’ मेरा सबसे बुरा रेड कारपेट मूमेंट तब था जब मुझे करण ने कहा था कि तुम रेड कारपेट पहनकर आ गई हो!

फराह ने आगे बताया,’ मैं रेड ड्रेस पहनकर आई थी. करण ने कहा कि रेड कारपेट पर चलने के लिए कहा गया था, न कि पहनने के लिए.’ करण की ये बात सुनकर आपको हंसी तो जरूर आई होगी. वैसे मानना पड़ेगा फराह खान को, क्‍योंकि खुद का मजाक उड़ाना हरकोई नहीं कर सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें