10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TRAILOR: ”बर्फी” की याद दिलायेगा रणबीर-कैटरीना के ”जग्‍गा जासूस” का ट्रेलर, वीडियो

बॉलीवुड के रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में केवल साउंड है और यह वीडियो रणबीर की फिल्‍म ‘बर्फी’ की याद दिला रही है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनुराग बसु हैं. रणबीर फिल्‍म में एक जासूस बनें हैं जो अपने पिता की […]

बॉलीवुड के रॉकस्‍टार रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में केवल साउंड है और यह वीडियो रणबीर की फिल्‍म ‘बर्फी’ की याद दिला रही है. फिल्‍म के डायरेक्‍टर अनुराग बसु हैं.

रणबीर फिल्‍म में एक जासूस बनें हैं जो अपने पिता की तलाश में निकलता है. रणबीर और कैटरीना दोनों ही अपने क्‍यूट लुक में नजर आ रहे हैं. रणबीर एकबार फिर अपने मस्‍तीभरे अंदाज से सबको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगे. फिल्‍म में दोनों की कैमेस्‍ट्री अच्‍छी लग रही हैं जो आपको ‘ये जवानी है दीवानी’ की याद दिलायेगी.

फिल्‍ममेकर्स का मानना है कि फिल्‍म इस फिल्‍म को खूब इंज्‍वॉय करेंगे. यह एंडवेचर पर आधारित है. रणबीर कपूर इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर भी हैं. उन्‍होंने डिज्‍नी के साथ मिलकर इस फिल्‍म को को-प्रोड्यूस किया है. वर्ष 2012 में रणबीर ने अनुराग के साथ मिलकर फिल्‍म ‘बर्फी’ में काम किया था. अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत उन्‍होंने कई अवार्ड अपने नाम किये थे.

https://www.youtube.com/watch?v=zBobLhXFBio

इसी साल हुए रणबीर-कैटरीना के ब्रेकअप के बाद अनुराग को इस फिल्‍म को पूरा करने में पसीने छूट गये. कभी विदेश में शूटिंग दोनों ने अलग-अलग उड़ाने भरी तो कभी दोनों शूटिंग के लिए सेट पर ही नहीं पहुंचे. खैर अब शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्‍म 7 अप्रैल 2017 को रिलीज के लिए तैयार है. कहा जा रहा है कि फिल्‍ममेकर्स ने उन्‍हें सख्‍त हिदायत दी है कि दोनों फिल्‍म का प्रमोशन साथ करें. अब देखना होगा दोनों फिल्‍म का प्रमोशन एकसाथ करते हैं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें